Bank robbery - बिहार में ICICI बैंक लूटने जा रहे लुटेरों को पुलिस ने रास्ते से किया गिरफ्तार, हथियार भी जब्त

Bank robbery - बैंक को लूटने जा रहे डकैतों को पुलिस ने आधे रास्ते से उठा लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरे कई बैंक डकैती में शामिल रहे हैं।

Bank robbery - बिहार में ICICI बैंक लूटने जा रहे लुटेरों को
बैंक लूटने की प्लानिंग को किया फेल- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali -: नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू गंडक पुल के निकट वाहन जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने दो अपराधी को देसी कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। अपराधी छपरा जिला अन्तर्गत ICICI बैंक लूटने जा रहे थे। उक्त जानकारी सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को दी। 

रविवार को किया बैंक की रेकी

एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया सारण जिले में ICICI बैंक लूटने के लिए जा रहे दो अपराधी को देसी कट्टा-कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान अपराधी ने बताया कि बीते रविवार को बैंक की रेकी कर मंगलवार को लूटने जा रहे थे।

लूट सफल  होने पर मिलता एक लाख रुपए

 लूट योजना बनाने का मास्टरमाइंड सदर थाना क्षेत्र के विवेक राज उर्फ फिरंगी था। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान नवीन कुमार ने बताया कि लूट के बाद उसे रूपए से भरा बैग लेकर भागने का उसे एक लाख रुपए मिलता। 

ऐसे लगी  पुलिस को भनक

सुबोध कुमार ने बताया कि लूट योजना बनाने वाले सभी बदमाशों की पहचान कर ली गई है। सुबोध कुमार ने बताया कि बीते मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत न्यू गंडक पुल के पास वाहन जांच के क्रम में एक व्यक्ति अभिषेक कुमार उर्फ राजा को एक कारतूस एवं बाइक के साथ पकड़ा गया तथा बाइक पर बैठा पिछला व्यक्ति भाग निकला।

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन के नेतृत्व में थानाध्यक्ष नगर एवं पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार के द्वारा पकड़ाये आरोपी से बरामद गोली के संबंध में पूछताछ से पता चला कि सारण जिला स्थित ICICI बैंक लूटने के उद्देश्य से अपने गिरोह के अन्य पांच सदस्यों के साथ दो बाइक से सारण के लिए निकले थे। 

जिसके उपरांत टीम के द्वारा बताये अनुसार इस योजना मे शामिल एक अन्य सदस्य नवीन कुमार सिंह को एक देसी कट्टा, दो कारतूस एवं मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

मोबाइल फोन से हुई पुष्टि

गिरफ्तार किया नवीन सिंह के मोबाइल फोन की जांच करने पर छपरा स्थित ICICI बैंक लूट की योजना बनाये जाने की पुष्टि हुई है। साथ ही नवीन सिंह के द्वारा इस योजना में शामिल अन्य सदस्यों से मैसेंजर एप के माध्यम से बातचीत का भी खुलासा किया गया है। 

आरोपियों पर पहले बैंक डकैती के मामले दर्ज

इस बैंक डकैती की योजना में शामिल अन्य सदस्यों का पूर्व में भी बैंक डकैती करने का मामला दर्ज है, तथा न्यायालय से जमानत पर छुटे हुए है। इन सभी के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है तथा जमानत पर मुक्त आरोपी के जमानत रद करने का प्रस्ताव विधिवत न्यायालय में समर्पित किया जा रहा है। 

साथ ही इन आरोपी के द्वारा अपराध से अर्जित संपति का आकलन कर संपति के जब्ती हेतु बीएनएसएस 107 के अन्तर्गत विधिवत प्रस्ताव न्यायालय में समर्पित किया जा रहा है।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार