Bihar Crime - शराब माफियाओं का दुस्साहस, गाड़ी का पीछा कर रहे दो पुलिस वाहनों को मारा धक्का, घायल होने के बाद भी पुलिस ने तस्करों को दबोचा

Bihar Crime - शराब माफियाओं का दुस्साहस, शराब के ले भाग रहे शराब तस्करों की गाड़ी का पीछा कर रहे दो पुलिस गस्ती वाहनों को मारा धक्का । शराब माफिया की गाड़ी और पुलिस दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गए ।

Bihar Crime - शराब माफियाओं का दुस्साहस, गाड़ी का पीछा कर रह
शराब तस्करों ने पुलिस पर किया हमला- फोटो : मो. इम्तियाज खान

Munger -  शराब बंदी वाले बिहार में शराब माफियाओं का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल यह है कि शराब तस्कर भागने के फिराक में पुलिस पे भी हमला कर रहे है।  मामला में मुंगेर जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह के पास का है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को यह सूचना मिली थी कि बंगाल से शराब की बड़ी खेप ले एक स्कार्पियो मुंगेर होते हुए खगड़िया जाने वाली है । जिसके बाद पुलिस की विशेष दल और मुफस्सिल थाना की गस्ती गाड़ी दोनों अलग - अलग वाहनों से सीताकुंड डीह के पास वाहन चेकिंग लगा गाड़ियों की जांच करने लगी। 

उसी समय एक br10pb7571 नंबर की स्कॉर्पियो जो तेज रफ्तार से बरियारपुर साइड से आ रही थी। वो पुलिस के चेकिंग देख भागने लगा पर सामने से तभी मुफ्फसिल थाना की गस्ती गाड़ी उसे रोकने का प्रयास की।

धक्का मारकर भागने की कोशिश 

जिसमें सबसे पहले शराब माफियाओं की गाड़ी से मुफ्फसिल थाना के गाड़ी को धक्का मार भागना चाहा , और उसके बाद शराब माफियाओं के द्वारा गाड़ी को घूमा वह भागने लगा तभी दूसरी पुलिस की गाड़ी ने भी उसे रोकने का प्रयास किया पर शराब माफियाओं ने उस गाड़ी को भी सामने से भयंकर धक्का मार भागने की कोशिश की गई। लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए। शराब माफियाओं स्कार्पियो वहीं सड़क किनारे गड्ढे में उतर गया। 

19 कार्टन शराब जब्त

जिसके बाद दोनों थाना की गाड़ी से पुलिस जवान उतर उस स्कॉर्पियो को घेर लिया और उसमें से दोनो शराब माफियाओं को घायल अवस्था में बाहर निकाला। तो पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी से 19 कार्टन ( 119) लीटर विदेश शराब के साथ एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस को बरामद किया। 

बंगाल से  लेकर आ रहे थे शराब की खेप

गिरफ्तार शराब तस्कर में से के झारखंड के गोड्डा का रहने वाला रवि तो दूसरा बांका जिला का रहने वाला राहुल है। ये बंगाल से शराब को ले मुंगेर पुल होते खगड़िया ले जाने वाले थे।  सबसे बड़ी बात यह रही कि इस घटना क्रम में घायल पुलिस के एक इंस्पेक्टर चंदन कुमार और दो सिपाही रौशन और अमृत तिग्गा घायल होने के बाद भी अपने अन्य साथियों के साथ मिल शराब माफियाओं को पकड़ लिया। अब सभी घायल पुलिस कर्मी और घायल शराब तस्करों का इलाज करवाया जा रहा है। 

इस मामले में मुंगेर एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद ने बताया कि आज बुधवार को तड़के सुबह करीब 1: 30 बजे की घटना है। जिसमें शराब माफियाओं ने भागने के क्रम में पुलिस की दो गाड़ियों को धक्का मार दिया।जिसमें एक इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिस कर्मी और दो शराब माफिया घायल हो गए। घायल होने के बाद भी पुलिस कर्मियों ने शराब माफियाओं को पकड़े में सफलता पा ली। 

मो. इम्तियाज खान की रिपोर्ट