bihar crime - यूपी-बिहार के एक दर्जन मामले में वांटेड क्रिमिनल चढ़ा पुलिस के हत्थे, गिरफ्तारी पर था इतने हजार का इनाम

bihar crime - बिहार और यूपी के कई मामले में वांटेड क्रिमिनल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने एक साल उत्पाद विभाग के सिपाही पर गोली चलाई थी जिसमें उसकी तलाश की जा रही थी।

bihar crime - यूपी-बिहार के एक दर्जन मामले में वांटेड क्रिमि
50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार- फोटो : रंजन कुमार

Sasaram - खबर सासाराम से है। जहां 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी परमिंदर गौड को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर एक दर्जन से अधिक मामले बिहार तथा यूपी के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। 

बताया गया कि पिछले साल 23 जुलाई को मुफस्सिल थाना के घटमापुर में उत्पाद विभाग के एक कर्मी गोविंद चौहान को गोली मारने के आरोप में पुलिस परमेंद्र गोंड की तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि परमिंदर गोंड अपने एक साथी बजरंगी चौधरी के साथ चेनारी थाना क्षेत्र में कहीं देखा गया है। इस सूचना पर जब पुलिस ने अपराधी का पीछा किया तो वह कैमूर जिला की ओर भाग निकला। पुलिस ने फिर भी पीछा करना जारी रखा और कुदरा थाना के सकरी के पास से परमेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से लगभग 10 हजार नगदी, दो मोबाइल तथा बाइक जप्त कर ली गई। 

बता दें कि गृह विभाग ने इस पर 50 हजार का इनाम भी रखा था। इसके साथ पकड़ा गया बजरंगी चौधरी भी कई थानों की पुलिस के लिए वांछित है। इन दोनों की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है। सासाराम के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम पर फायरिंग के मामले में परमेंद्र को पुलिस पिछले कई महीनो से तलाश कर रही थी।

Nsmch
NIHER

Report - -Ranjan  Kumar / Sasaram.