PATNA : शादी समारोह में घुसकर कीमती ज्वेलरी और सामानों को पलक झपकते गायब कर फरार होने वाले गिरोह के सदस्यों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित होटल मौर्य की है, जहाँ बीते 3 फरवरी को पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित एग्जीविशन रोड शाही भवन के प्रतिष्ठित डॉ संजय कुमार शाही के भतीजे के तिलक फलदान में हैंडबैग में रखे एक बिना सिम कार्ड का मोबाइल ,एक सोने का पुरुष कंगन सहित तिलक में उपहार दिए गए रुपए से भरा लिफाफा जिसकी अनुमानित कीमत 4 से 5 लाख आंकी गई है जिसकी चोरी की घटना हुई। इसके बाद लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। घटना की सूचना पर गांधी मैदान थाने की पुलिस ने मौर्या होटल के स्विमिंग पूल साइड में कार्यक्रम स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला। जिसमे चोरी की घटना कैद हुई थी। घटना के चार दिन बाद मिली सूचना पर पुलिस ने नाबालिग सहित चार को हिरासत में लिया है।
दरअसल सीसीटीवी फुटेज में एक नाबालिग सूटबूट में हैंडबैग को उठाकर ले जाते दिखा है। वही आगे के फुटेज में नाबालिग रूपयों से भरे गिफ्ट एनवेलप के हैंडबैग को अन्य शातिर गैंग के सदस्यों को देते दिखा है । जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शामिल गैंग के सदस्यों को हिरासत में लिया है। वही पुलिस की पूछताछ जारी है।
बताया जा रहा है कि ये शातिर गैंग मध्य प्रदेश का अंतराज्यीय गिरोह है जो पटना के शाही शादी समारोह में शामिल होकर घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाता । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शातिर गैंग के सदस्यों में नाबालिग को चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल करता है जिसपर किसी को शक नहीं होता। पटना में दीघा थाना इलाके से एक शादी समारोह में घटना को अंजाम देने से पहले पटना पुलिस ने इन्हें धर लिया है। फिलहाल हिरासत में लिए शातिरों से पुलिस की पूछताछ जारी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट