Bihar Crime:थानेदार की गुंडागर्दी! नशे में धुत होकर पुलिस टीम को किया परेशान, डायल 112 की कार्रवाई ठप
थानेदार ने न सिर्फ शराबबंदी कानून की अनदेखी की बल्कि अपनी ही पुलिस टीम के साथ अपशब्दों और बदसलूकी की घटना को अंजाम दिया
Bihar Crime: मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां थानेदार ने न सिर्फ शराबबंदी कानून की अनदेखी की बल्कि अपनी ही पुलिस टीम के साथ अपशब्दों और बदसलूकी की घटना को अंजाम दिया। घटना में थानेदार ने दारोगा और जवानों को सरकारी गाड़ी से उतारकर डेढ़ किमी पैदल चलने पर मजबूर कर दिया।
दारोगा प्रमोद पांडेय ने एसएसपी सुशील कुमार को शिकायत दी कि शुक्रवार सुबह 9.43 बजे थाना में कार्य संपन्न करते समय डायल 112 के सिपाही राहुल कुमार को सूचना मिली कि शरवानी चक गांव में एक युवक और युवती को कुछ लोग बांधकर मारपीट कर रहे हैं। इस सूचना के मद्देनज़र दारोगा और पुलिसकर्मी तत्काल कार्रवाई के लिए थाने की गाड़ी लेकर रवाना हुए।
बीच रास्ते में थानाध्यक्ष ने गाड़ी को रोककर सवाल किया कि पुलिस टीम कहां जा रही है। पूरी जानकारी देने के बाद थानेदार ने नशे में होने का आरोप लगाते हुए अपशब्द बोले और सभी पुलिसकर्मियों को गाड़ी से उतार दिया। इसके बाद थानेदार खाली गाड़ी लेकर अपने कार्यालय लौट गए। दारोगा और अन्य जवान पैदल ही डेढ़ किमी चलकर बोचहां थाना पहुंचे।
इस घटना के कारण डायल 112 पर प्राप्त शिकायत पर तत्काल कार्रवाई नहीं हो सकी, जिससे ग्रामीणों की सुरक्षा प्रभावित हुई। दारोगा की शिकायत के बाद एसएसपी ने ग्रामीण एसपी को जांच कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में थानेदार की अनुशासनहीनता और नशे में होने के आरोप की जांच चल रही है। एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की कार्रवाई पूरे पुलिस विभाग की कार्यक्षमता और जनता की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
यह घटना स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है, क्योंकि किसी भी पुलिस अधिकारी की अनुशासनहीनता सीधे तौर पर जनता के विश्वास और सुरक्षा पर असर डाल सकती है।