पटना में दारोगा की करतूत से दहशत में थाने के पदाधिकारी, गालीगलौज, हाथापाई और मारपिटाई अनुशासनहीनता का चरम फिर भी.....

Patna Police News:राजधानी के एक थाने में तैनात दारोगा ने ओडी अफसर से गालीगलौज और एक अन्य पदाधिकारी से हाथापाई करते हुए थाना परिसर में जमकर किया बवाल, घंटो मचाया उत्पात, पुलिस स्टेशन CCTV में कैद है पूरी वारदात

पटना में दारोगा की करतूत से दहशत में थाने के पदाधिकारी, गाली
पटना में दारोगा की करतूत से दहशत में थाने के पदाधिकारी- फोटो : Google

N4N डेस्क: बिहार पुलिस के मुखिया यानि पुलिस महानिदेशक विनय कुमार अनुशासन और अनुसन्धान की बात करते नहीं अघाते है ताकि खाकी की छवि में सुधार हो और पब्लिक फ्रेंडली माहौल बन सके. लेकिन ज़मीनी हकीकत कितनी स्याह है और थानों में वर्दीवालों की अनुशासनहीनता, मनमर्जी और अनुसन्धान के नाम पर आमलोगों से उदंडता और दुर्व्यवहार की लम्बी फेरह्स्ती देखने खातिर कही सुदूर जिले में जाने की जरूरत नहीं बल्कि असलियत राजधानी के ही एक थाने में दिख गई है. दरअसल, राजधानी के एक थाने में तैनात एक दारोगा  9 अप्रैल की रात अनुशासनहीनता का चरम पार करते हुए ड्यूटी ऑफिसर समेत थानाकर्मी और एक अन्य पदाधिकारी से न केवल भिड गए बल्कि घंटो थाने में जमकर बवाल करते रहे. हद तो ये की उस दौरान उक्त दरोगा द्वारा गालीगलौज और हाथापाई करते हुए थाना परिसर में जमकर उत्पात मचाया गया. जो भी सामने पड़ा या उन्हें समझाने की कोशिश करता उससे ही दुर्व्यवहार किया और अपशब्दों की बौछार कर दी. यह पूरी घटना के पुलिस स्टेशन CCTV कैद है. यह पहली बार नही जब दारोगा जी अपने सहकर्मियों और पब्लिक से दुर्व्यवहार खातिर चर्चा में आए है. 


दारू,दबंगई,दारोगा और दीदारगंज 

दारोगा द्वारा थाना परिसर में ही थानाकर्मी और पदाधिकारी से हाथापाई गाली-गलौज और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया और बाकायदा इसकी लिखित शिकायत भी की गई है. लेकिन घटना के एक सप्ताह से ज्यादा बीत जाने के बावजूद जाँच के नाम पर अब भी उक्त दारोगा की करतूत पर पर्दा डालने की कवायद जारी है. इसका फलाफल यह है की थाने में घंटो उत्पात मचाने वाले उक्त दारोगा की दहशत में थाने के पदाधिकारी न केवल डरे सहमे हुए है बल्कि उक्त वर्दीधारी की दबंगई से खौफजदा है. घटना के बाद से थाने तनाव व्याप्त है. दरअसल इस घटना के मूल में दारु है. घटना 9 अप्रैल की रात्री की है. दीदारगंज थाने में  तैनात उक्त दारोगा पेट्रोलिंग कर लौटे तो एक युवक को दारू पीने के आरोप  में साथ लेकर थाना पहुचे. जिसकी पहचान रघुनाथ कुमार पिता रंजन राय पता बिचला टोला निवासी के तौर पर हुई. थाने लाकर पहले तो अपशब्दों की बौछार करने लगे  तदुपरांत उसकी बेरहमी पिटाई करने लगे. जब मामला बढ़ने लगा तो ओडी (OD) पर तैनात सहायक दारोगा (ASI) ने समझाने की कोशिश की और मारपीट न करने की बात कही इतना सुनते ही दारोगा जी भड़क गए और फिर हंगामा करते ओडी ऑफिसर से न केवल उलझ गए बल्कि गालीगलौज  करने लगे. चिल्ला चिल्लहट और चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य पुलिसकर्मी और पदाधिकारी मामले को शांत कराने की कोशिश करने लगे तो. लेकिन दारोगा तो पूरी तरह बेकाबू होकर पुरे थाना से ही भीड़ गए और पुलिस स्टेशन में उस वक्त मौजूद सभी से दुर्व्यवहार किया और अपशब्दों की बौछार कर दी. मामले को बढ़ता देखकर खाकी वालों की बढती नाराजगी कही कुछ अनहोनी न हो जाए घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह दबंगई और अनुशासनहीनता का चरम पार करने वाले दारोगा को थाना से डेरा भेजा गया. 


जाँच जारी है.....दहशत तारी  है 

दीदारगंज थाना परिसर में थानाकर्मियों से के साथ थाने में तैनात दारोगा द्वारा किये गए इस बेहद शर्मशार और वर्दी को कलंकित करने वाली घटना की जानकारी मिलने के बाद इसकी लिखित शिकायत घटना के दुसरे दिन यानि 10 अप्रैल को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को जाँच कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश निर्गत किया गया है. लेकिन घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद जाँच जारी है जबकि जाँच अधिकारी द्वारा पूरी घटना का अवलोकन थाना CCTV में किया जा चूका है.लेकिन वक्त बीतने के जाँच अब भी जारी है वही वर्दीवाले की दबंगई के शिकार वर्दीवाले इन्साफ की टकटकी लगाए दिन बिता रहे है. वही थाने में हुई इस वारदात की चर्चा पुरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.वही दारोगा के द्वारा दारू पीने के आरोप में पकड़कर लाये गए और जमकर पीटे गए युवक की जब ब्रेथ एनालाइजर से उक्त युवक के जाँच की गई तो उसके अल्होकल पीने की पुष्टि नहीं हुई. 

Nsmch