Bihar Crime: अपराधियों पर शिकंजे के लिए एसपी स्वीटी सहरावत ने लागू किया ये 4-लेयर पेट्रोलिंग मॉडल, रात में भी चोरी छिनतई करना नहीं होगा आसान, प्लान कुछ बड़ा है...

Bihar Crime: बढ़ती चोरी, लूट और छिनतई की वारदातों पर नकेल कसने के लिए एसपी स्वीटी सहरावत ने शहर में फोर-लेयर पेट्रोलिंग मॉडल लागू कर दिया है।

Bihar Crime: अपराधियों पर शिकंजे के लिए एसपी स्वीटी सहरावत न
अपराधियों पर शिकंजे के लिए 4-लेयर पेट्रोलिंग मॉडल- फोटो : reporter

Bihar Crime: ठंड और कोहरे की चादर के साथ अपराधियों की रात्रि सक्रियता बढ़ जाती है लेकिन इस बार पूर्णिया पुलिस पूरी तैयारी में है। बढ़ती चोरी, लूट और छिनतई की वारदातों पर नकेल कसने के लिए एसपी स्वीटी सहरावत ने शहर में फोर-लेयर पेट्रोलिंग मॉडल लागू कर दिया है। दावा है कि यह मॉडल रात के अपराधों पर कड़ा अंकुश लगाएगा और अपराधियों को साफ संदेश देगा कि “कोहरे की ओट में पुलिस सोती नहीं है।”

सर्द रातों में विजिबिलिटी कम होती है और अपराधियों की करतूतें बढ़ जाती हैं। इसी खतरे को देखते हुए रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक चार चरणों में सघन गश्त का सिस्टम शुरू किया गया है। हर लेयर का मकसद अपराध की एक-एक कड़ी को तोड़ना है।

लेयर-1 (रात 10 बजे):बाजार और व्यावसायिक इलाकों में गश्त। देर रात तक खुली दुकानों को बंद कराया जाता है और संदिग्ध लोगों की सघन जांच होती है।

लेयर-2 (रात 12 बजे):पुलिस सीधे पुराने अपराधियों के घर पहुंचती है। चोरी, गृहभेदन और एनडीपीएस मामलों में पकड़े गए अपराधियों तथा जमानत पर बाहर आए लोगों की विशेष निगरानी।

 लेयर-3 (2 बजे–4 बजे):सबसे संवेदनशील समय। पुलिस सायरन बजाते हुए सुनसान गलियों, रास्तों और अंधेरे इलाकों में गश्त करती है अपराधियों को चेतावनी कि पुलिस हर वक्त मौजूद है।

लेयर-4 (सुबह 4–5 बजे):सुबह की हलचल शुरू होते ही चेन स्नैचिंग और मोबाइल चोरी का खतरा ज्यादा। पुलिस इन खास इलाकों में तैनात रहती है।

अक्टूबर से नवंबर के बीच रात के अपराधों में 60 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। पुलिस का दावा है कि नए मॉडल से रात्रि अपराध करीब-करीब खत्म हो जाएंगे।चोरी और छिनतई के पुराने आरोपियों को हर शनिवार थाना हाजिर होना होगा। इससे पुलिस उनकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रख सकेगी।

पूर्णिया पुलिस का यह नया मॉडल अपराधियों के लिए एक सख्त संदेश है कि सर्दी चाहे जितनी बढ़े, अपराध की रात अब लंबी नहीं होगी, क्योंकि पुलिस हर लेयर में मौजूद है।

रिपोर्ट- अंकित कुमार