पूर्णिया की सब्ज़ी मंडी बनी रणभूमि, जमकर चली गोलियाँ, व्यापारी गंभीर रूप से घायल

दबंगई के लिए कुख्यात विलास चौधरी अपने सहयोगियों के साथ पहुंचा और व्यापारियों से कहासुनी के बाद कई राउंड फायरिंग कर दी।...

Purnia Mandi became a battlefield
पूर्णिया में दनादन फायरिंग- फोटो : reporter

Bihar Crime: पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग स्थित सब्ज़ी मंडी अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठी। बताया जा रहा है कि मंडी में दबंगई के लिए कुख्यात विलास चौधरी अपने सहयोगियों के साथ पहुंचा और व्यापारियों से कहासुनी के बाद कई राउंड फायरिंग कर दी।

इस गोलाबारी में स्थानीय फल व्यापारी सूरज कुमार को गोली लग गई। घायल सूरज को आनन-फानन में जीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।

व्यापारियों के अनुसार, विलास चौधरी और उसके साथी मंडी में आए दिन उपद्रव और रंगदारी की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। जब व्यापारियों ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने बंदूक निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

घटना के बाद मंडी में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। गोलीबारी की आवाज़ से पूरा इलाका दहशत में आ गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी तेज़ कर दी गई है।

यह वारदात न सिर्फ़ मंडी बल्कि पूरे इलाके में खौफ़ और गुस्से का माहौल पैदा कर गई है। व्यापारियों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनकी दबंगई पर लगाम लगाए।

रिपोर्ट- अंकित कुमार