Bihar Crime:पूर्णिया दहला, 'जातिसूचक' कहने से रोका तो तेजाब से हमला, पांच झुलसे!

पूर्णिया का बीकोठी बाजार शनिवार देर शाम उस वक्त चीख-पुकार से गूंज उठा, जब जातिगत द्वेष की आग में जलते हुए कुछ लोगों ने एक किशोर पर तेजाब से हमला कर दिया।

Bihar Crime:पूर्णिया दहला, 'जातिसूचक' कहने से रोका तो तेजाब

Bihar Crime: पूर्णिया का बीकोठी बाजार शनिवार देर शाम उस वक्त चीख-पुकार से गूंज उठा, जब जातिगत द्वेष की आग में जलते हुए कुछ लोगों ने एक किशोर पर तेजाब से हमला कर दिया। इस बर्बर हमले में किशोर सहित कुल पांच लोग बुरी तरह झुलस गए, जिनमें दो अन्य युवक, एक महिला और एक बुजुर्ग राहगीर शामिल हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए। आनन-फानन में सभी घायलों को पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां तीन युवकों का इलाज जारी है।

यह दिल दहला देने वाली घटना बीकोठी थाना क्षेत्र के बीकोठी बाजार दुर्गा स्थान के पास हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना चार दिन पहले हुई एक कहासुनी का प्रतिशोध है। घायल नीलेश कुमार (17) ने बताया कि आरोपी राजीव सोनार, जिसकी बाजार में ज्वैलर्स की दुकान है, अक्सर जातिसूचक शब्द (जोहलाह) का इस्तेमाल करता था। नीलेश ने तंग आकर राजीव पर भी जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया, जिसके बाद राजीव ने नीलेश के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान राजीव के पिता पंचू सोनार ने लड़ाई छुड़ाने की बजाय नीलेश को ही थप्पड़ मारे और उसे बाजार में दोबारा न दिखने की धमकी दी।

शनिवार देर शाम नीलेश अकेले बाजार आया था। वहीं उसका दोस्त मृत्युंजय कुमार (17) भी मोबाइल ठीक करवा रहा था। नीलेश को बाजार में देखते ही राजीव सोनार ने उसे पकड़कर फिर से मारना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों और मृत्युंजय ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया।

लड़ाई शांत होने के बाद नीलेश और मृत्युंजय दोनों एक साथ जाने लगे। लेकिन कुछ ही दूर जाने पर राजीव सोनार, शक्ति सोनार, पंचू सोनार, कुंदन सोनार, चंदन सोनार, ईश्वर सोनार, प्रिंस सोनार सहित लगभग एक दर्जन लोगों ने उन्हें घेर लिया। इससे पहले कि दोनों कुछ समझ पाते, आरोपियों ने उन पर तेजाब फेंक दिया। इस तेजाबी हमले की चपेट में नीलेश और मृत्युंजय के साथ-साथ वहां खड़ी एक महिला और एक बुजुर्ग राहगीर भी आ गए, जिनकी आंखों में तेजाब चला गया।

घटना की जानकारी मिलने पर जब मृत्युंजय के बड़े भाई हिमांशु कुमार (19) घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन पर भी तेजाब फेंक दिया गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत पूर्णिया जीएमसीएच पहुंचाया गया। बीकोठी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़ितों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह घटना जातिगत घृणा के भयावह परिणामों को उजागर करती है, जिसने एक बार फिर समाज में शांति और सौहार्द पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

रिपोर्ट- अंकित कुमार