Sex Racket:देह सौदे का अड्डा बेनक़ाब, गर्ल्स हॉस्टल की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, हिरासत में 10 युवतियां
Sex Racket: पुलिस ने एक ऐसे सेक्स ट्रैफिकिंग रैकेट का पर्दाफ़ाश किया जिसने शहर की साख को दाग़दार कर दिया। ...

Sex Racket: पुलिस ने एक ऐसे सेक्स ट्रैफिकिंग रैकेट का पर्दाफ़ाश किया जिसने शहर की साख को दाग़दार कर दिया। यह संगठित जुर्म ओम गर्ल्स हॉस्टल की चारदीवारी के अंदर पल–पल फलफूल रहा था। पुलिस की दबिश में हॉस्टल से 10 महिलाओं को हिरासत में लिया गया, जबकि मैनेजर को भी हथकड़ी पहनानी पड़ी।रांची पुलिस ने रविवार को लालपुर इलाके में सनसनीखेज़ छापेमारी की है।
डिप्टी एसपी सिटी केवी रमन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह गैंग दूसरे राज्यों से लड़कियों की तस्करी कर उन्हें देह व्यापार की दलदल में झोंक रहा है। सूचना की तस्दीक़ के बाद विशेष टीम गठित हुई और जैसे ही पुलिस दस्तक दी, हॉस्टल की दीवारों के पीछे का स्याह सच बाहर आ गया।
पूछताछ में साफ़ हुआ कि यह गिरोह पश्चिम बंगाल से लड़कियों को लालच या दबाव में रांची लाता था और फिर उन्हें जिस्मफ़रोशी के धंधे में धकेल देता था। ये सभी लड़कियां बालिग हैं और अलग–अलग व्यवसायों से जुड़ी रही हैं, लेकिन हॉस्टल में रहते हुए उनसे सेक्स वर्कर का काम कराया जा रहा था।
पुलिस ने हॉस्टल मैनेजर से पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि मालिक की भूमिका भी संदिग्ध पाई जा रही है। डिप्टी एसपी ने साफ़ किया कि इस धंधे के सौदागर कोई भी हों, कानून का शिकंजा कसकर रहेगा। हॉस्टल मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तय है।
इस रैकेट के कई राज़ अभी सामने आना बाकी हैं। पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि लड़कियों की डीलिंग कैसे होती थी, पैसों का लेन–देन किन रास्तों से गुजरता था, और कौन–कौन इस कारोबार का हिस्सा था। सूत्र बताते हैं कि लड़कियों को अलग–अलग ठिकानों पर भेजने का काम बिचौलिए करते थे, जिनकी गिरफ्तारी अब सिर्फ़ वक्त की बात है।
रांची पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या यह नेटवर्क सिर्फ़ एक हॉस्टल तक सीमित है या फिर शहर के दूसरे हॉस्टलों में भी यही कारोबार चल रहा है। ताज़ा कार्रवाई ने साफ़ कर दिया है कि देह–व्यापार का यह काला धंधा संगठित अपराध के नए गढ़ के रूप में उभर रहा है।