बिना हेलमेट पेट्रोल देने से किया मना…युवती ने महिला कर्मचारी को खदेड़ खदेड़ कर पीटा
Gorakhpur News: गोरखपुर पेट्रोल पंप पर बगैर हेलमेट पेट्रोल भरवाने के लिए आई एक युवती को जब सेल्स गर्ल ने पेट्रोल देने से मना कर दिया, ये बात उस युवती को काफी नागवार लगी और फिर युवती ने महिला कर्मचारी को खदेड़ खदेड़ कर पीटा

N4N डेस्क: गोरखपुर में बिना किसी स्कूटी सवार परिवार को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल पंप से मनाने का मौका मिला। इससे नाराज युवती ने हंगामा करने के साथ ही महिला सेल्समैन से हाथापाई शुरू कर दी। घटना की वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस घटना को राहगीरों ने मोबाइल फोन में रिकार्ड कर लिया जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।
पूरा मामला क्या है?
यह घटना गोरखपुर के आजाद चौक स्थित जेके फुल स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे हुई। एक स्कूटर मोटरसाइकिल पेट्रोल लेने पहुची पर उसने हेलमेट नहीं पहना हुआ था.पंप की महिला कर्मचारी नीशू राजभर ने नियमों का हवाला देते हुए उन्हें पेट्रोल पिलाने से मना कर दिया।इस बात से नाराज होकर युवती ने नीशू से बहस करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनों के बीच में लात-घूंसे चले और खूब चीख-पुकार मची, वहां तक अफरातफरी मच गई। आस-पास के लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस ने मामला दर्ज किया
पंप कर्मचारी नीशू राजभर ने स्टाल टाल स्टेशन में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने बताया कि केस दर्ज कर सीसी कैमरा फुटेज के आधार पर स्कूटर राइडर की पहचान की गई है।वह सहजनवां क्षेत्र में रहती है और अपने भाई के साथ शहर में किराए पर रहती है। पुलिस ने केस दर्ज करने वाली संस्था की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया है।
इस घटना को लेकर लोग सोशल मीडिया पर लड़कियों की आलोचना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सभी के लिए ट्रैफिक नियम समान हैं।