राजधानी पटना में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पटना के मरीन ड्राइव पर अचनक हुए एक हादसे से अफरातफरी मच गई। दरअसल बकुअल चश्मदीदों के बेहद तेज रफ्तार जा रही एक कार पर से ड्राइवर का नियंत्रण छुट गया और कार एक कार से टकराई और फिर क्या था सड़क से गुजर रही कारे एक दुसरे से टकराती चली गई। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई।
नतीजतन इस टक्कर की चपेट मे आकार 6 से 8 गाड़िया आपस में टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही की इस टक्कर में वाहनों मेर सवार किसी को भी गंभीर चोट नही आई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी फ़ौरन मौके पर पहुच गई और मामले की तहकीकात करते हुए वाहनो हटाकर जाम खुलवाकर ट्रैफिक सुचारू करवाया की कव्यदा में जुट गई