Bihar Murder:बिहार में फिर खूनी खेल, व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या, 24 घंटे में दो लाशें, दहशत की चादर में लिपटा इलाका

Bihar Murder:अपराधियों ने व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। घटना के बाद लोगों के चेहरों पर दहशत साफ देखी जा सकती है।

Rohtas Murder
व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या- फोटो : social Media

Bihar Murder:अपराध का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रोहतास जिला बीते 24 घंटे के भीतर दो हत्याओं से इलाका दहल उठा है। ताज़ा मामला तिलौथू थाना क्षेत्र के जागोडीह गांव का है, जहां व्यवसायी वीरेंद्र सिंह को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया।

घटना के बाद पूरे गांव में खौफ और सनसनी का माहौल है। लोगों के चेहरों पर दहशत साफ देखी जा सकती है। मृतक वीरेंद्र सिंह इलाके के प्रमुख व्यवसायियों में से एक थे। उनकी हत्या को लेकर स्थानीय लोगों और व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश है। लोगों ने इसे सुनियोजित साजिश बताया है और अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। हत्या के कारणों का अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है, लेकिन पुलिस हत्या के हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है।

इस हत्या से ठीक पहले अमझोर थाना क्षेत्र में भी एक युवक की हत्या कर दी गई थी, जिससे 24 घंटे में दो खून की वारदातों ने जिले की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी हालात की समीक्षा में जुट गए हैं।

जागोडीह में हुई हत्या ने न सिर्फ प्रशासन की नींद उड़ाई है, बल्कि आम लोगों में भी भय का माहौल गहरा गया है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या रोहतास अब अपराधियों की खुली प्रयोगशाला बन चुका है?

फिलहाल, पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज, पुराने विवाद और मोबाइल कॉल डिटेल्स को खंगालने में जुटी है। इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना और ना घटे। अब देखना यह है कि पुलिस इस खूनी खेल के मास्टरमाइंड को कब तक बेनकाब कर पाती है।

रिपोर्ट- रंजन सिंह राजपूत