चुनाव ख़त्म, गोलियों का खेल शुरू, अपराधियों ने युवक के सीने में मारी गोली, इलाके में दहशत
बिहार में में अपराधियों ने एक बार फिर क़ानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए एक युवक को अपना निशाना बना डाला। ...
Bihar Crime: बिहार में जैसे ही चुनावी माहौल थमा, वैसे ही जुर्म और दहशत का सिलसिला फिर सर उठाने लगा है। रोहतास ज़िले में अपराधियों ने एक बार फिर क़ानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए एक युवक को अपना निशाना बना डाला। मामला दिनारा थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक को बेहद नज़दीक से सीने में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। पूरी वारदात ने इलाके में खौफ़ और सन्नाटे का माहौल बना दिया है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक युवक अपने किसी काम से दिनारा के पास वाले इलाके में जा रहा था, तभी घात लगाए बैठे अपराधियों ने अचानक उस पर धावा बोल दिया। किसी बहसबाज़ी या चेतावनी के बिना सीधे सीने को निशाना बना कर फायर कर दिया। गोली लगते ही युवक ज़मीन पर ढेर हो गया और हमलावर वहाँ से फरार हो गए। राहगीरों ने जब लहूलुहान हालत में युवक को देखा तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही दिनारा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
इलाके के लोगों का कहना है कि चुनाव के दौरान जो पुलिसिया चौकसी दिखती है, चुनाव ख़त्म होते ही वह ढीली पड़ जाती है, और अपराधी इसी मौके का इंतज़ार करते हैं। वारदात के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे रात होते ही बाहर निकलने से डर महसूस कर रहे हैं।
फिलहाल पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा, लेकिन वारदात ने ये साफ कर दिया कि रोहतास में अपराधियों का मनोबल फिर से बढ़ने लगा है।
रिपोर्ट- रंजन सिंह राजपूत