Rohtas theft incident: रोहतास में पेशकार के घर भीषण चोरी, 70 लाख के जेवर समेत लाखों की संपत्ति गायब

Rohtas theft incident: रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के इटवां गांव में पेशकार चंदन कुमार के घर में लाखों की चोरी। चोर सोने-चांदी के आभूषण और नकद समेत करीब 75 लाख का सामान ले गए।

Rohtas theft incident
रोहतास में भीषण चोरी!- फोटो : social media

Rohtas theft incident: रोहतास के दावथ थाना क्षेत्र के इटवां गांव में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। व्यवहार न्यायालय सासाराम के पेशकार चंदन कुमार के पैतृक घर में अज्ञात चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।पीड़ित चंदन कुमार ने दावथ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और उद्भेदन के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

पीड़ित ने बताई सारी बात

चंदन कुमार ने बताया कि वे तीन भाई हैं। एक भाई अमेरिका में रहते हैं, दूसरा बेंगलुरु में और वे स्वयं सासाराम में परिवार के साथ रहते हैं। गांव वाले घर में केवल उनके बुजुर्ग माता-पिता रहते थे। 27 मई को माता-पिता भी अमेरिका चले गए थे, जिसके बाद घर बंद था।उन्होंने बताया कि समय-समय पर वे गांव आते-जाते थे। 9 सितंबर को जब वे शाम 2 बजे घर पहुंचे तो गेट खोलकर अंदर गए। वहां देखा कि सातों कमरों के ताले टूटे पड़े थे, बक्से और आलमारी का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ पड़ा था।

चोरी हुए सामान 

चोरी हुए सामान में  सोने के आभूषण लगभग 70 लाख रुपये के, चांदी के आभूषण और बर्तन करीब 2.60 लाख रुपये और नकद 95 हजार रुपये। इसके अलावा कपड़े, सूटकेस और अन्य कीमती सामान शामिल हैं।पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और मामले की गहन जांच जारी है। ग्रामीण इलाके में हुई इस भीषण चोरी ने लोगों में दहशत फैला दी है।

रोहतास रंजन सिंह की रिपोर्ट