LATEST NEWS

सीएम-डीजीपी और मुख्य सचिव की बैठक के 24 घंटे के अंदर पटना में एक करोड़ की लूट, मचा हड़कंप

PATNA CRIME - सीएम, डीजीपी और मुख्य सचिव की बैठक के 24 घंटे के अंदर पटना में एक करोड़ की लूट की घटना हुई है। जमीन देखने आए लोगों से लुटेरों ने हथियार के बल पर पैसों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए

सीएम-डीजीपी और मुख्य सचिव की बैठक के 24  घंटे के अंदर पटना में एक करोड़ की लूट, मचा हड़कंप
पटना में एक करोड़ की लूट- फोटो : अनिल कुमार

PATNA - पटना में एक तरफ अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधिकारी बड़ी बैठकें कर रहे हैं। वहीं पटना में दिनदहाड़े एक करोड़ की लूट की घटना हुई है। घटना कंकड़बाग अशोक नगर की बताया जा रही है। लूट के बाद लुटेरे नवादा की तरफ फरार हो गए हैं। वहीं लूट की वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने भी लूट की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार पटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर के रोड नं. 14 में यह लूटपाट हुई। बताया गया कि पीड़ित जमीन रजिस्ट्री के लिए पैसे लेकर आया हुआ था। जिसकी भनक लुटेरों को हो गई थी। उन्होंने दिनदहाड़े रुपयों को लूट लिया और फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही कंकड़बाग पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

जमीन दिखाने के नाम पर पार्टी को बुलाया

बताया गया कि रवि शंकर, राजू कुमार  और मुकेश को गुप्ता नाम के व्यक्ति ने अपनी जमीन दिखाने के लिए बुलाया था। इस दौरान रवि शंकर,राजू कुमार और मुकेश  के पास 50-50 लाख रुपए को दो बैग थे। जो उन्होंने ब्याना देने के लिए बैंक से निकाले थे। वह लगातार प्रॉपर्टी डीलर के संपर्क में थे। जब वह जमीन देख रहे थे, इसी दौरान लुटेरे वहां पहुंच गए और हथियार दिखाकर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। 

जमीन डीलर भी लूटपाट में था शामिल

पीड़ित रवि कुमार ने बताया कि जमीन मालिक गुप्ता, नीतीश कुमार, लाला सहित आठ लोग थे। जिन्होंने हथियार के बल पर सारे रुपए गमछे में रख लिया और फरार हो गये। पीड़ित ने बताया कि वह बेऊर इलाके में रहते हैं और ट्रेडिंग का काम करते हैं।

एक दिन पहले सीएम ने की थी बैठक

पटना में हुई लूट की यह वारदात इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि एक दिन पहले ही सीएम नीतीश कुमार ने डीजीपी और मुख्य सचिव के साथ लंबी बैठक कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए जरुरी निर्देश दिए थे। जिसके बाद आज पटना पुलिस में बड़े पैमाने पर थानाध्यक्षों का ट्रांसफर किया गया।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks