Bihar Crime - पटना में पकड़ा गया कुख्यात बैंक डकैत, बिहार सहित छह राज्यों में एक दर्जन से ज्यादा वारदात को दे चुका था अंजाम
Bihar Crime - पटना और ओडिशा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुख्यात बैक डकैत को गिरफ्तार किया है। उस पर बिहार सहित छह राज्यों में बैंक डकैती का आरोप है।

Patna - राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां फरार चल रहे कुख्यात बैंक डकैत प्रमोद बिंद को एसटीएफ की विशेष टीम और उड़ीसा पुलिस ने साझा करवाई मे गिरफ्तार किया है।मामला पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र इलाके का है जहां अपनी पहचान छुपा कर छिप कर रह रहे कुख्यात बैंक डकैत को धर दबोचा है ।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार कुख्यात प्रमोद बिंद बिटे 1995 से गैंग में सक्रिय था जिस गैंग ने लगभग 6 राज्यों ,राजस्थान ,उड़ीसा ,बिहार ,झारखंड ,छत्तीसगढ़ राजस्थान और अन्य कई राज्यो में बैंक डकैती और बड़े लूट की घटनाओं के लगभग 15 कांड को अंजाम दे चुका है।मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ की पुचतच में गिरफ्तार कुख्यट प्रमोद बिंद ने 4 मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है ।
फिलहाल पूछताछ में शेखपुरा के कटरा स्थित इंडियन बैंक से 22,67 लाख लूट ,जमशेदपुर अलिडिह थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया से 33 लाख 68 हजार की डकैती में शामिल होने की बात कही जा रही है।बहरहाल एसटीएफ और पुलिस की पुछताछ जारी है वहीं उड़ीसा पुलिस गिरफ्तार कुख्यात प्रमोद बिंद को न्यायालय से रिमांड मिलने पर कस्टडी में लेकर उड़ीसा जा सकती है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट