Bihar Crime:इश्क की इन्तिहा या निकाह का जनाजा?‘बेवफाई’ बनी मौत की वजह, प्रेमी संग मिलकर बीवी ने कर डाली शौहर की कत्ल की साजिश!

Bihar Crime:पतियों की हत्या का 'सिलसिला-ए-बेवफाई' थमने का नाम नहीं ले रहा। इश्क और इंतकाम की ऐसी दास्तानें रोज जुर्म की इबारत बन रही हैं। ...

 wife killed  husband
इश्क में निकाह की लकीरों पर कत्ल के निशान- फोटो : social Media

Bihar Crime:पतियों की हत्या का 'सिलसिला-ए-बेवफाई' थमने का नाम नहीं ले रहा। इश्क और इंतकाम की ऐसी दास्तानें रोज जुर्म की इबारत बन रही हैं। सहरसा से आई इस सनसनीखेज वारदात ने रिश्तों की नींव को ही हिला दिया है।

इस बार निकाह की चादर को ख़ून से रंगने का इल्जाम है एक पत्नी पर जिसने अपने ही शौहर को इश्क के इशारे पर मौत के घाट उतार दिया। सौरबाजार थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 निवासी जंगली मुखिया की लाश झाड़ियों में मिली, जिसे देख हर आंख सन्न रह गई।

शुरुआत में मामला एक आम कत्ल का लगा, मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पारिवारिक पृष्ठभूमि की पड़ताल ने कहानी को नया मोड़ दे दिया। पुलिस की तफ्तीश में खुलासा हुआ कि मृतक की बीवी का एक युवक कुंदन कुमार से अफेयर था। दोनों के बीच इतना गहरा ताल्लुक था कि शौहर एक मुसीबत बन गया।

झगड़े, चीखे और नफरत की परतें, घर की दीवारों तक सीमित नहीं रहीं। एक दिन इस मोहब्बत ने अपना असली चेहरा दिखाया , साजिशन कत्ल। कुंदन और उसकी माशूका ने मिलकर जंगली मुखिया को 'कत्ल की इबारत' बना दिया और उसकी लाश को झाड़ियों में फेंक दिया जैसे कोई बोझ।

इस सनसनीखेज वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसपी हिमांशु ने विशेष जांच टीम बनाई। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पदाधिकारी खुशबू कुमारी, विजय पासवान और टीओपी-2 प्रभारी सनोज वर्मा की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को दबोच लिया।

आरोपी के खिलाफ हत्या और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस यह भी जांच रही है कि क्या इस 'इश्किया साजिश' में और भी कोई शामिल है?

बहरहाल बिहार में रोज लिखी जा रही है इश्क के नाम पर खून की दास्तान और सवालात वहीं कि क्या मुहब्बत इतनी अंधी हो सकती है कि निकाह की लकीरें कत्ल के निशान बन जाएं?