Saharsa Crime: सहरसा में दिनदहाड़े युवक का अपहरण, स्कॉर्पियो सवार बदमाशों की करतूत, इलाके में दहशत
Saharsa Crime: बिहार के सहरसा जिले में आपराधिक तत्वों का दुस्साहस इस सीमा तक बढ़ गया है कि वे अब दिन के उजाले में भी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने से संकोच नहीं कर रहे हैं।

Saharsa Crime:बिहार के सहरसा जिले में अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि वे अब दिन में भी अपराध करने से नहीं डर रहे हैं। ताजा घटना बैजनाथपुर-सौरबाजार मुख्य मार्ग पर घोघन स्थान चन्दौर के पास शुक्रवार शाम करीब 5 बजे हुई, जहाँ एक युवक का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सौरबाजार की तरफ से आई एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने चन्दौर के पास खड़े युवक से पहले बात की, और कुछ ही देर में स्कॉर्पियो में सवार अपराधियों ने उस युवक को जबरदस्ती गाड़ी में खींच लिया। इसके बाद गाड़ी तेज़ी से बैजनाथपुर की ओर भाग गई। वहीं, स्कॉर्पियो से उतरा एक अन्य युवक उस युवक की बाइक लेकर सौरबाजार की तरफ भागा।
घटना के समय मौजूद स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन अपराधी बहुत तेज़ी से वारदात को अंजाम देकर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही सौरबाजार थाने की पुलिस सदर बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
अपहृत युवक की पहचान चन्दौर पश्चिमी पंचायत के भगवानपुर गांव वार्ड नंबर 2 निवासी मनोज यादव के पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में हुई है। घटना के समय अमरजीत के साथ बाइक पर मौजूद युवक की पहचान उसी गांव के बबलू कुमार के रूप में हुई है।घटना के संबंध में समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिवार की ओर से थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी।
रिपोर्ट- दिवाकर कुमार दिनकर