Bihar Police Attack:छापेमारी के दौरान पुलिस पर हमला, जमकर हुआ पथराव,कई पुलिसकर्मी घायल, वाहन भी टूटे

Bihar Police Attack: तस्करी के खिलाफ छापेमारी के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस वाहन का शीशा तोड़ा गया और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।..

Bihar Police Attack
छापेमारी के दौरान पुलिस पर हमला- फोटो : reporter

Bihar Police Attack: तस्करी के खिलाफ छापेमारी के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस वाहन का शीशा तोड़ा गया और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात को काबू में करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें मुख्य आरोपी नविन कुमार भी शामिल है।सहरसा के सखुआ गांव में रविवार देर शाम प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप की तस्करी के खिलाफ छापेमारी के लिए पुलिस पहुंची थी।

सौरबाजार थाना क्षेत्र के चन्दौर पूर्वी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 13 स्थित सखुआ गांव में यह घटना हुई। गुप्त सूचना के आधार पर एसआई राघवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नविन कुमार के घर छापा मारा। छानबीन के दौरान उसके भूषा घर से 2350 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद की गई, जो नशीली दवाओं की श्रेणी में आती है।

जब्त सिरप को पुलिस वाहन में लादते वक्त नविन के समर्थकों ने विरोध किया, जिससे पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी झड़प हो गई। बात हाथापाई और पथराव तक पहुंच गई। पुलिस वाहन का शीशा तोड़ दिया गया और कई जवानों को चोटें आईं। मौके पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित किया।

हंगामे के बीच नविन कुमार, बनारसी यादव और उसके पुत्र संजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने 15 नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। धाराओं में सरकारी कार्य में बाधा, तस्करी में सहयोग, हमला और पथराव जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।

उधर, ग्रामीणों ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि छापेमारी के नाम पर पुलिस ने कई निर्दोष घरों में घुसकर महिलाओं और बुजुर्गों को पीटा, जिससे कई लोग घायल हो गए हैं और उनका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।

यह पहली बार नहीं है जब सौरबाजार क्षेत्र में छापेमारी के दौरान पुलिस और ग्रामीणों में टकराव हुआ हो। इससे पहले समदा, कांप और रहुआ रामपुर जैसे इलाकों में भी ऐसे विवाद सामने आ चुके हैं।

रिपोर्ट- दिवाकर कुमार दिनकर