Bihar Crime: बिहार में डॉक्टर की गोली मार कर हत्या, इलाके में लोगों का उबाल पर गुस्सा

Bihar Crime:बिहार में अपराधियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा। ...

Samastipur Doctor Shot Dead
डॉक्टर की गोली मार कर हत्या- फोटो : social Media

Bihar Crime:बिहार में अपराधियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा। गृहमंत्री सम्राट चौधरी के अपराधियों के खात्में के  दावे के बाद भी लोगों का भरोसा अब  डगमगा रहा है। समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के सोहमा गांव में सोमवार देर रात एक शर्मनाक वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक ललित साह  को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। वे रामविलास साह के पुत्र और अपने गांव के जाने-माने चिकित्सक थे।

जानकारी के मुताबिक, ललित साह सोमवार की देर रात मंदिर ढाला की ओर से अपने घर लौट रहे थे। तभी अंधेरे का फायदा उठाते हुए घात लगाए हुए अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और सीधे सिर में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुके थे। गोली लगते ही ललित साह की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी और आक्रोश का माहौल बन गया। ग्रामीण शव उठाने से इंकार कर दिया और मांग की कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर आएं। सूचना मिलते ही बिथान पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन उन्हें ग्रामीणों के भारी गुस्से और विरोध का सामना करना पड़ा।

ग्रामीणों का कहना है कि ललित साह अपने काम में ईमानदार और समर्पित थे। उनका जाना गांव के लिए बड़ी क्षति है। लोग इस वारदात को गंभीर बताते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन गांव में लोगों का भरोसा अब भी डगमगा रहा है।

यह घटना न सिर्फ अपराधियों की बेखौफ हिम्मत को उजागर करती है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है। ग्रामीण और लोग अब न्याय की आस में हैं, ताकि इस जघन्य वारदात का तुरंत पर्दाफाश हो और दोषियों को सजा मिले।