Bihar Crime:बिहार में जाली नोट और रुपया डबलिंग का बड़ा खुलासा, हरियाणा पुलिस-एसटीएफ ने पंकज लाल के ठिकानों पर मारा छापा, महिला समेत तीन हिरासत में

Bihar Crime: बिहार के अपराध की दुनिया की सच्चाई सामने आ गई।...

samastipur Fake Currency and Doubling Scam Busted
बिहार में जाली नोट और रुपया डबलिंग का बड़ा खुलासा- फोटो : X

Bihar Crime: बिहार के अपराध की दुनिया की सच्चाई सामने आ गई। हरियाणा पुलिस ने बिहार एसटीएफ के साथ मिलकर समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत अजनौल में मंगलवार को  पंकज कुमार लाल के घर पर छापेमारी की, जो अपराह्न करीब तीन बजे शुरू होकर शाम सात बजे तक जारी रही। पंकज लाल का व्यापारिक नेटवर्क भी जांच के घेरे में है। रेलवे में रेल नीर पानी की आपूर्ति के अलावा कल्याणपुर थाना क्षेत्र में उनके रिक्शा एजेंसी का संचालन है।

इस कार्रवाई का मकसद हरियाणा में हुई जाली नोट और रुपया डबलिंग के माध्यम से हुई ठगी और बाद में लूट की बड़ी वारदात का खुलासा करना था। प्राथमिकी के अनुसार, एक व्यक्ति को 2 लाख रुपये के बदले 4 लाख रुपये देने का झांसा दिया गया था। रुपये के आदान-प्रदान के दौरान उसे लूट लिया गया और पंकज कुमार लाल का नाम इस कांड में सामने आया।

सूत्रों के अनुसार, पंकज लाल के घर पर यह दबिश ऐसे समय पर दी गई जब वह अपने जन्मदिन समारोह की तैयारियों में लगे थे। पुलिस टीम ने घर की तलाशी के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र की भी घेराबंदी की। छापेमारी के दौरान तीन लोगों को हिरासत में लिया गया, जिसमें एक महिला भी शामिल है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। चर्चा है कि उनके कल्याणपुर स्थित राधे कृष्ण विवाह भवन और आवास पर भी एसआईटी टीम की छापेमारी की जा रही है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार का विशेष विवरण सामने नहीं आया है।

एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि अजनौल में एसटीएफ ने छापेमारी की है और पूरी जांच के बाद ही मामले की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस कार्रवाई ने न सिर्फ इलाके में सनसनी फैलाई है, बल्कि जाली नोट और ठगी के मामले में अपराधियों की हिम्मत पर भी सेंध लगाई है। अब पुलिस और एसटीएफ दोनों जांच में जुटी हैं, ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो सके।