Bihar Crime: हत्या से फिर दहला बिहार, दो गुटों के बीच जबरदस्त मारपीट और फायरिंग,सरपंच की मौत से मचा बवाल

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है,अपराधियों ने फिर ताबड़तोड़ फायरिंग कर सरपंच का मौत की नींद सुला दिया...

Bihar Crime
हत्या से फिर दहला बिहार- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है, इसी क्रम में समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर थाना इलाक़े में पुरानी रंजिश ने एक बार फिर कहर बरपा दिया। बिशनपुर बेरी पंचायत के मटीऔर गांव में मंगलवार की सुबह दो गुटों के बीच ज़बरदस्त मारपीट और फायरिंग हुई। इस खूनी भिड़ंत में पंचायत के सरपंच सुनील कुमार राय को सीने में गोली लगी, जिन्हें परिजनों ने आनन-फानन में समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इसी झड़प में एक आरोपी युवक भी गंभीर रूप से ज़ख्मी हुआ, जिसे लोगों ने दबोचकर बुरी तरह पीट डाला। इलाज के लिए उसे भी सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत नाज़ुक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है।

मामला आपसी तनाज़ा और ज़मीन से जुड़ी पुरानी दुश्मनी का बताया जा रहा है। चश्मदीदों के मुताबिक़ सुबह-सवेरे अचानक दोनों पक्षों में गाली-गलौज शुरू हुई जो कुछ ही पलों में हिंसा और गोलीबारी में तब्दील हो गई।

सुनील कुमार राय को गोली लगते ही अफ़रातफ़री मच गई। परिवार वालों ने जैसे ही ख़बर सुनी, वो दौड़ते हुए मौक़े पर पहुंचे और आरोपी पक्ष के एक शख्स को पकड़कर बेरहमी से पीट डाला। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है और भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

पुलिस के आला अफ़सर मौक़े पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इधर मृतक सरपंच के घर मातम पसरा है – रोते-बिलखते परिजन इंसाफ़ की मांग कर रहे हैं।

फिलहाल मोहिउद्दीन नगर में यह वारदात सनसनी का सबब बनी हुई है। इलाके में तनाव कायम है और पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है – यह रंजिशन मर्डर था या कुछ और, इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा।

रिपोर्ट- संजीव कुमार तरुण