Bihar Judge Wife Shot:जज की बीवी पर जानलेवा हमला, कोर्ट से लौटते समय की गई गोलियों की बौछार,बाइक सवार ने मारी ताबड़तोड़ 3 गोली

Bihar Judge Wife Shot: बिहार में तैनात एक न्यायिक मजिस्ट्रेट की पत्नी पर झारखंड में गोलियों से हमला कर दिया गया।...

Judge s Wife Shot 3 Times in Deadly Attack While Returning f
जज की बीवी पर जानलेवा हमला- फोटो : social Media

Bihar Judge Wife Shot: बिहार  में तैनात एक न्यायिक मजिस्ट्रेट की पत्नी पर झारखंड में गोलियों से हमला कर दिया गया। यह वारदात सिर्फ एक आपराधिक घटना नहीं, बल्कि दहेज, तलाक और अदालती लड़ाई के बीच पनपती साज़िश की खौफनाक तस्वीर है। मामला झारखंड के गोड्डा जिले का है, जहां कोर्ट से गवाही देकर लौट रही महिला को सरेआम निशाना बनाया गया।

घायल महिला की पहचान वंदना कुमारी के रूप में हुई है, जो समस्तीपुर के पटोरी अनुमंडल में तैनात ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट संतोष कुमार साह की पत्नी हैं। वंदना को दो गोलियां लगी हैं। गोली लगते ही वह सड़क पर गिर पड़ी, जबकि बाइक पर सवार हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। इलाके में अफरातफरी मच गई।

वंदना का गोड्डा कोर्ट में पति के साथ तलाक और दहेज प्रताड़ना का मुकदमा चल रहा है। शनिवार को वह उसी केस में गवाही देने अदालत पहुंची थी। कोर्ट की कार्रवाई निपटाकर शाम को मायके लौटते वक्त पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसका पीछा किया और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। यह हमला सुनियोजित था, इत्तेफाक नहीं।

स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में वंदना को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत नाज़ुक होने के कारण उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक वंदना झारखंड के हनवारा थाना क्षेत्र के पुराना गांव की रहने वाली है। उसने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करा रखी है।

पुलिस को दिए बयान में वंदना ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उसके मुताबिक हमलावर कुल चार थे, जिनमें उसके दो देवर भी शामिल हैं। एक देवर का नाम गुड्डू साह बताया गया है। यानी यह हमला बाहरी बदमाशों का नहीं, बल्कि अपने ही लोगों की साज़िश का नतीजा हो सकता है।

वंदना ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2019 में कहलगांव निवासी संतोष कुमार साह से हुई थी। उस वक्त पति कोचिंग चलाते थे। लेकिन नौकरी लगते ही व्यवहार बदल गया। 15 लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया जाने लगा। 2020 में उसने गोड्डा में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया, जिसके जवाब में पति की ओर से तलाक का मुकदमा ठोक दिया गया। बाद में 2021 में वंदना ने फैमिली कोर्ट में मेंटेनेंस का केस भी दायर किया।

अब सवाल यह है कि क्या अदालत में सच बोलने की यही कीमत थी? पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन इस वारदात ने कानून, रिश्तों और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।