Bihar Crime: रुपये के विवाद ने ली बुजुर्ग की जान, परिजनों ने थाने का किया घेराव
Bihar Crime: रुपये के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग व्यक्ति को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।...
 
                            Bihar Crime: छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। दहियांवा प्रोफेसर कॉलोनी में रुपये के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग व्यक्ति को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल की पहचान रामचंद्र राय के 62 वर्षीय पुत्र सुरेश राय के रूप में हुई।घटना के तुरंत बाद परिजनों ने सुरेश राय को सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया। पटना में इलाज के दौरान सुरेश राय की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन आक्रोशित हो उठे और मध्यरात्रि नगर थाना का घेराव कर दिया। भारी तनाव और हंगामे के बीच एएसपी रामपुकार सिंह ने परिजनों से वार्ता कर उन्हें शांत किया और जाम खत्म कराया।
एएसपी ने बताया कि यह घटना रुपये के लेन-देन के विवाद में हुई। मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। खबर लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा था और मामले की जांच तेज़ी से जारी है।
इस घटना ने नगर थाना क्षेत्र में लोगों के बीच डर और चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच में सहयोग करें।
रिपोर्ट- शशिभूषण सिंह
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    