Bihar Crime: शिक्षक की गोली मार कर हत्या ,अपराधियों ने घर के पास गोलियों से भूना, इलाके में खौफ

Bihar Crime: पढ़ाकर लौट रहे शिक्षक को बाइक सवार बदमाशों ने घर के पास ही ताबड़तोड़ गोलियों से छलनी कर दिया।

Saran Teacher Shot Dead
शिक्षक की गोली मार कर हत्या- फोटो : social Media

Bihar Crime: अपराधियों ने खून की होली खेल दी। पढ़ाकर लौट रहे स्थानीय शिक्षक अरविंद कुमार सिंह उर्फ़ सनोज सिंह  को बाइक सवार बदमाशों ने घर के पास ही ताबड़तोड़ गोलियों से छलनी कर दिया। गंभीर रूप से घायल सनोज को आनन–फानन में परिजनों ने पीएमसीएच, पटना पहुंचाया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सारण ज़िले के पहलेजा थाना क्षेत्र के खरिका गांव में गुरुवार की रात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है।

रात करीब 9 बजे अरविंद सिंह अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे अपने दरवाज़े के नज़दीक पहुँचे, घात लगाए दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने उन पर लगातार फायरिंग कर दी। गोली लगते ही शिक्षक सड़क पर गिर पड़े। वारदात ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया।

मृतक के पिता पन्ना लाल सिंह ने पुलिस को बताया कि सनोज का गांव के ही एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये के लेनदेन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। परिजनों का दावा है कि इसी दुश्मनी में बेटे की हत्या करवाई गई।हालाँकि, पुलिस सभी एंगलरंजिश, आपसी विवाद, प्रोफेशनल रैकेट पर जांच कर रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष, एसपी (ग्रामीण), डीएसपी सोनपुर और पहलेजा थानाध्यक्ष टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर सुराग जुटाए और हत्या में शामिल गैंग की पहचान के लिए विशेष टीम गठित कर दी।

एसएसपी ने कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि कातिल किसी भी कीमत पर छोड़े नहीं जाएंगे, कानूनन सख्त कार्रवाई होगी।

गांव में फिलहाल तनाव और खौफ़ का माहौल है, लोग इसे सोची समझी सुपारीनुमा वारदात बता रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई पर अब सबकी नज़रें टिकी हैं।