Love Jihad:लव जिहाद का सनसनीखेज खुलासा, हिंदू बनकर फंसाता था युवतियों को, छह फर्जी आधार कार्ड समेत आरोपी गिरफ्तार
Love Jihad:युवक हिंदू बनकर युवतियों को प्रेमजाल में फंसाता, उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता और फिर फरार हो जाता था। इस खतरनाक खेल का भंडाफोड़ तब हुआ जब उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के गो रक्षा सेवा समिति के जिलाध्यक्ष और अन्य लोगों ने पुलिस को तहरीर दी

N4N डेस्क: लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोपी युवक हिंदू बनकर युवतियों को प्रेमजाल में फंसाता, उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता और फिर फरार हो जाता था। इस खतरनाक खेल का भंडाफोड़ तब हुआ जब उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के गो रक्षा सेवा समिति के जिलाध्यक्ष अमित गंगवार और अन्य लोगों ने पुलिस को तहरीर दी।मामला केमरी थाना क्षेत्र का है। तहरीर में आरोप लगाया गया कि आरोपी चाचा-भतीजा गिरोह लंबे समय से सोशल मीडिया पर फर्जी पहचान बनाकर महिलाओं को जाल में फंसा रहा था। इतना ही नहीं, इस नेटवर्क का लिंक धर्मांतरण कराने वाले छांगुर बाबा गिरोह और विदेशी फंडिंग से भी जुड़े होने की संभावना जताई गई है।
शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी चांद को दबोच लिया। उसके पास से छह फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किए गए। थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उसने कबूल किया कि वह हिंदू नाम बताकर फोन और व्हाट्सऐप पर युवतियों से दोस्ती करता था। फिर उन्हें अश्लील बातें करके बहकाता और शारीरिक संबंध बनाता था। इसके बाद मोबाइल नंबर बदलकर फरार हो जाता।
पुलिस का कहना है कि आरोपी कई महिलाओं को अलग-अलग नामों से धोखा दे चुका है। फर्जी आधार कार्डों का इस्तेमाल वह अपनी पहचान छिपाने और जाल फैलाने के लिए करता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से जुड़े अन्य नेटवर्क और फंडिंग की जांच में जुट गई है।
इस खुलासे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग इसे बड़े षड्यंत्र का हिस्सा मान रहे हैं। पुलिस ने साफ किया है कि आरोपी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और उसके पीछे खड़े पूरे गिरोह को बेनकाब किया जाएगा।