तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात विकास झा उर्फ कालिया गैंग के शार्प शूटर को दिनादहाड़े मारी गई गोलिया, गंभीर हालत में इलाजरत

तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात विकास झा उर्फ कालिया गैंग के शार्
तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात विकास झा उर्फ कालिया गैंग के शार्प शूटर को दिनादहाड़े मारी गई गोलिया- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात विकास झा उर्फ कालिया गैंग के कथित शार्प शूटर ऋषि झा को दिनदहाड़े बाइक स्वर अपरधियों ने दनादन गोलिया मार दी और फरार हो गए. गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी  कई मामलों का आरोपी ऋषि को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर विकास झा उर्फ कालिया के बेहद विश्वस्त शार्प शूटरों में शुमार ऋषि झा को सीतामढ़ी जिले के मेहसौल थाना क्षेत्र के बसबरिया रेलवे गुमटी के समीप दिन दहाड़े अपराधियों ने गोलीय मार दी और फरार हो गए. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम है. 

खबर अपडेट की जा रही है. 

रिपोर्ट - अविनाश कुमार