Bihar Crime:बिहार में गूंगी विधवा के साथ रेप का प्रयास, सीसीटीवी बना गुनाहगारों के लिए सबूत ए कत्ल, दो दरिंदे गिरफ्तार

पीड़ित महिला की अधसुनी मगर तकलीफदेह चीख और रसोई के बर्तन पटकने की आवाज़ ने पड़ोसियों की नींद हराम कर दी। चौकस पड़ोसियों को महसूस हुआ कि कुछ अशुभ हो रहा है।...

Sheikhpura Attempt to rape
गूंगी विधवा के साथ रेप का प्रयास- फोटो : reporter

Bihar Crime: रियासत-ए-बिहार के शेखपुरा नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब देर रात  चारसंदिग्ध शख्सों ने एक लाचार बेबस,गूंगी विधवा के घर की इज्जत लूटने के इरादे से छत फांदकर अंदर प्रवेश कर दिया। यह घिनौनी वारदात इंसानियत को शर्मसार करने वाली है।

यह खौफनाक वाकया उस वक्त सामने आया जब पीड़ित महिला की अधसुनी मगर तकलीफदेह चीख और रसोई के बर्तन पटकने की आवाज़ ने पड़ोसियों की नींद हराम कर दी। चौकस पड़ोसियों को महसूस हुआ कि कुछ अशुभ हो रहा है। उनकी जाग जाने की आहट सुनते ही चारों दरिंदे  मौका-ए-वारदात  से फरार  होने में कामयाब रहे।

इस जघन्य अपराध  को लेकर, पीड़िता की साहसी पुत्री के लिखित आवेदन पर सदर थाना में चारों मुल्ज़िमों  के खिलाफ प्राथमिकी  दर्ज की गई। माहौल की गंभीरता को देखते हुए, पुलिसिया अमले ने फौरन  कार्रवाई की और दो गुनहगारों को गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मुल्ज़िमों की शिनाख्त भिट्ठा पर मोहल्ला निवासी सोनु कुमार और खांडपर मोहल्ला निवासी सिंटु कुमार के रूप में हुई है। जबकि फरार बदमाशों में चमारटोली का गौतम कुमार उर्फ़ लंगड़ा और चांदसी गली का हर्ष कुमार शामिल हैं।

थानाध्यक्ष ने खुलासा किया कि पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में इन बदमाशों के घर में फांदने और भागने की पूरी वारदात क़ैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से ही इन दोनों गुनहगारों को पहचाना और पकड़ा गया है। पूछताछ में यह भी एहसास हुआ कि पकड़े गए मुल्ज़िमों का आपराधिक इतिहास रहा है; सोनु लूट और चोरी के मामलों में लिप्त रहा है, जबकि सिंटु टोटो लूटकांड का आरोपी है।

गिरफ्तार दोनों शख्सों को पूछताछ के बाद जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। वहीं, फरार दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सख्ती से छापेमारी कर रही है ताकि उन्हें कानून के कटघरे में खड़ा किया जा सके।

रिपोर्ट- उमेश कुमार