Bihar Crime: टेंट संचालक को अपराधियों ने मारी गोली गोली, 2 लाख नगदी लूटकर फरार, पुलिस जांच में जुटी
Bihar Crime: शेखपुरा जिले के बरबीघा में टेंट संचालक अभिषेक कुमार को गोली मार ₹2 लाख की लूट की गई। पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी की पहचान सामाचक निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है।

Bihar Crime: शेखपुरा में मंगलवार (20 मई) की देर संध्या जिले के बरबीघा प्रखंड में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक टेंट संचालक को गोली मार कर अपराधियों ने ₹200000 नगद लूट लिया। हालांकि इस घटना में टेंट संचालक की जान बाल बाल बच गई।अपराधियों ने घटना के दौरान दो राउंड फायरिंग किया, जिसमे एक गोली पीड़ित के बाएं हाथ के बाह के आर पार हो गई है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए।
थोड़ी देर बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से घायल टेंट संचालक को रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।घायल टेंट संचालक की पहचान बरबीघा नगर क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ला निवासी कौशल प्रसाद के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में किया गया है।
पीड़ित ने दिया बयान
पीड़ित ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ एक थैला में ₹200000 लेकर मंगलवार की संध्या नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतरा गांव एक व्यक्ति को देने गया। उस व्यक्ति से मुलाकात नहीं होने के कारण वह पैसा लेकर वापस अपनी पत्नी के साथ बाइक पर बैठकर घर लौट रहा था। लौटने के दौरान ही डीह गांव के मोड़ के पास पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने अभिषेक कुमार की बाइक रूकवाई। बाइक रुकते ही थैला में रखा रुपया छिनने का प्रयास किया। विरोध करने पर अपराधी में तुरंत अभिषेक कुमार के ऊपर गोली चला दी। पहली गोली बाइक में जा लगी। जबकि दूसरी गोली अभिषेक कुमार के हाथ के आर पार हो गया।
अपराधी आराम से पैसा लेकर फरार
गोली लगते ही अभिषेक कुमार वहीं गिर गया। उसके बाद अपराधी आराम से पैसा लेकर वहां से फरार हो गए।घायल अभिषेक कुमार ने बताया कि दो अपराधियों में से एक को वह पहचानता है। अभिषेक कुमार ने गोली चलाने का आरोप बरबीघा नगर क्षेत्र के सामाचक मोहल्ला निवासी अशोक कुमार और उनके एक अन्य सहयोगी पर लगाया है। बताया जा रहा है कि अभिषेक कुमार का अशोक कुमार के साथ जमीन विवाद को लेकर पूर्व से भी झगड़ा चल रहा था।वही इस घटना को लेकर जयरामपुर थाना अध्यक्ष पीयूष कुमार ने बताया कि पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। पीड़ित द्वारा आवेदन देने के बाद तुरंत इस दिशा में ठोस कार्रवाई किया जाएगा।
शेखपुरा से उमेश कुमार की रिपोर्ट