Bihar Crime: साधु के चोले में निकले शातिर लुटेरे! पुलिस ने तीन को दबोचा, लूट का माल बरामद
Bihar Crime: शातिर अपराधी दिन के उजाले में साधु का वेश धारण कर भोले-भाले लोगों को ठगते थे, और रात के अंधेरे में हथियारों के दम पर घरों के ताले तोड़कर डकैती करते थे!

Bihar Crime:शिवहर में मचा हड़कंप! पुलिस ने आखिरकार 8 मई की रात सुगीया में हुई रंजीत कुमार के घर की सनसनीखेज डकैती का रहस्य खोल दिया है। इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने वाले तीन खूंखार डकैतों को पुलिस ने धर दबोचा है, और उनके पास से लूटा गया माल भी बरामद कर लिया गया है।
लेकिन इस पूरे मामले में जो सबसे चौंकाने वाली बात सामने आई है, वह यह है कि ये शातिर अपराधी दिन के उजाले में साधु का वेश धारण कर भोले-भाले लोगों को ठगते थे, और रात के अंधेरे में हथियारों के दम पर घरों के ताले तोड़कर डकैती करते थे!
एसपी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने इस पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस डकैती कांड की तह तक जाने और अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था। एसआईटी ने अपनी तेजतर्रार जांच, तकनीकी सबूतों और गुप्त सूचनाओं के आधार पर इन तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में जो मुख्य सरगना है, वह पूर्वी चम्पारण के पताही थाना क्षेत्र का रहने वाला दरभंगी सहनी है। यह कुख्यात अपराधी दिन में साधु बनकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दरभंगी सहनी शिवहर, सीतामढ़ी और पूर्वी चम्पारण के विभिन्न थानों में 9 डकैती और लूट के मामलों में वांछित था। वह खुद तो अपराध करता ही था, साथ ही नए लोगों को भी अपने गिरोह में शामिल कर अपराध की दुनिया में धकेल रहा था।
इस गिरोह के अन्य दो सदस्य हबीब अंसारी (पिपराही थाना) और हंसराज सहनी उर्फ निरंजन (तरियानी छपरा थाना) भी कम नहीं हैं। तीनों ने मिलकर इस डकैती की वारदात को अंजाम दिया था और पुलिस ने इन्हें अब सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।पुलिस ने इन अपराधियों के कब्जे से लूटे गए 10,000 रुपये नकद, दो सोने की कान की बालियां, पांच चांदी के पायल और चांदी की बिछिया बरामद की है।
एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि दरभंगी सहनी एक आदतन अपराधी है, जिसका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसका नाम पताही, पिपराही, कुंडल चैनपुर, राजेपुर, तरियानी, शिवहर और रुन्नीसैदपुर थानों में दर्ज कई गंभीर मामलों में शामिल है।
रिपोर्ट- मनोज कुमार