राजधानी में एक बार फिर दरकते सामाजिक रिश्तों और बिगड़ते ताने बाने की बानगी दिखी है जब मोहल्ले के एक अधेड़ दुकानदार ने एक नाबालिक लड़की से छेड़खानी करते हुए उसे पैसे का ऑफर देने लगा। बकौल पीडिता के वह शनिवार शाम घर से किराने के दुकान पर सामान लेने गई।तभी राजा मेरे साथ छेड़खानी करने लगा।
मैंने विरोध किया तो मेरा हाथ पकड़ कर जबरन ले जाने लगा और बोला कि इसके एवज में तुम्हें एक रात का दस हजार रुपया दूंगा। यह सुनते ही मैं शोर मचाने लगी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।आरोपी का नाम राजा है।
पुलिस ने आरोपी को खदेड़ कर पकड़ा
घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने परिजनों को दी तब परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत पीरबहोर थाना में दर्ज करवाई। मामला दर्ज होते ही पुलिस दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तर करने की कवयादा में जुट गई। इसी बिच पीरबहोर थाने को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी राजा अशोक राजपथ के पटना मार्केट के समीप किसी से मिलने आया है। जानकारी मिलते ही महिला दरोगा ने उसे गिरफ्तार करने पहुंचीं तो आरोपी पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने फौरान आरोपी राजा को खदेड़ कर दबोच लिया और थाने ले आई और अग्रतर कार्रवाई के तहत जेल भेजने की प्रक्रिया आरम्भ कर दिया।