बिहार के गालिबाज़ दरोगा की करतूत, सड़क जाम में उतरे खाकी वाले साहब ने दी सांसद को भद्दी-भद्दी गालियां, वीडियो वायरल

दरोगा निरंजन कुमार, जो कि भगवानपुर हाट थाने में पदस्थापित हैं, भीड़ को समझाने के दौरान अचानक अपनी ज़ुबान से फिसल गए और सीधे-सीधे महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को गाली देने लगे।

बिहार के गालिबाज़ दरोगा की करतूत, सड़क जाम में उतरे खाकी वाल
बिहार के गालिबाज़ दरोगा की करतूत- फोटो : reporter

Bihar police: सिवान ज़िले के भगवानपुर थाना क्षेत्र से निकलकर सोशल मीडिया पर इस वक़्त जो वीडियो आग की तरह फैल रहा है, उसने खाकी की साख पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। मामला सड़क जाम का था, भीड़ को काबू करने की ज़िम्मेदारी थी, लेकिन हालात काबू करने के बजाय बिगड़ गए। दरोगा निरंजन कुमार, जो कि भगवानपुर हाट थाने में पदस्थापित हैं, भीड़ को समझाने के दौरान अचानक अपनी ज़ुबान से फिसल गए और सीधे-सीधे महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को गाली देने लगे।

किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना डाला और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब यह वीडियो तेज़ी से वायरल है और लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर खाकी पहनने वाला एक अफ़सर कैसे जनप्रतिनिधि के ख़िलाफ़ ऐसी गलीच ज़ुबान इस्तेमाल कर सकता है।

ग्रामीणों के मुताबिक़, मामला शुरू हुआ सड़क जाम से। लोग गुस्से में थे, दरोगा पहुंचे थे हालात संभालने, लेकिन हालात काबू होने के बजाय बिगड़ते चले गए। वीडियो में साफ़-साफ़ दरोगा जी की आवाज़ सुनाई देती है, जिसमें वह सांसद सिग्रीवाल पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। वीडियो की पुष्टि न्यूज4नेशन नहीं करता है।

अब सवाल ये है कि क्या यह “गुस्से का झोंक” था या फिर दरोगा के मन में पहले से ही कोई नफ़रत और निजी खुन्नस बैठी हुई थी? सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का बवंडर उठ खड़ा हुआ है। लोग कह रहे हैं – “जो जनता का चुना हुआ नेता है, अगर उसके लिए पुलिसवाला गाली दे सकता है, तो आम जनता की इज़्ज़त का क्या हाल होगा?”

वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई है। हालांकि, अभी तक किसी अधिकारी की तरफ़ से इस पर आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन इतना साफ़ है कि ‘गालिबाज़ दरोगा’ की ये करतूत अब राजनीतिक तूल पकड़ सकती है।

रिपोर्ट- ताबिश इरशाद