सिवान से साइबर सिंडिकेट का पर्दाफाश, गेम खेलते-खेलते उड़ गए पैसे! गेमिंग ऐप थी फ्रॉड का जरिया

साइबर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गेमिंग एप के माध्यम से देशभर में साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।...

Siwan Cyber syndicate
गेम खेलते-खेलते उड़ गए पैसे!- फोटो : reporter

Bihar Crime: सिवान में पुलिस ने एक साइबर ठगों के नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए गेमिंग ऐप के जरिए ठगी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को धर-दबोचा है। यह कार्रवाई  साइबर थाना सिवान की विशेष टीम द्वारा की गई, जिसकी अगुवाई पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम) सुशील कुमार ने की।गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस अचानक दबिश में पुलिस ने गिरोह को हाइटेक ठगी के ‘डिजिटल असलहों’ के साथ गिरफ्तार किया।पूछताछ में आरोपियों ने गेमिंग ऐप्स के माध्यम से भोले-भाले लोगों से साइबर ठगी करने की बात क़बूल ली।

साइबर थाना सिवान की पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गेमिंग एप के माध्यम से देशभर में साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने 06 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से भारी मात्रा में तकनीकी उपकरण और दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम)  सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि वे एक फर्जी गेमिंग एप के ज़रिए लोगों को इनाम और ऑफर का झांसा देकर उनके खातों से पैसे उड़ा लेते थे।पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की तलाश के लिए अनुसंधान जारी है।

गिरोह के पास से दो लैपटॉप, 31 मोबाइल फोन, एक टैबलेट, 26 एटीएम कार्ड, 74 हजार कैस रुपया के साथ 17 यूपीआई स्कैनर, चार चेक बुक , 19 पासबुक , 12 वाई-फाई राउटर , 1 बायोमैट्रिक मशीन के साथ पांच आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, 2 मोटरसाइकिल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, जब्त किए गए बैंक खातों में से 5 खाते NCRP (राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल) पर दर्ज कुल 20 साइबर फ्रॉड शिकायतों से जुड़े पाए गए हैं।पुलिस ने पचरुखी के जसौली थाना क्षेत्र के साकिन के रहने वाले  सुमित कुमार, अनिकेत कुमार, बरियारपुर के  राज कुमार,आदित्य कुमार,बंटी कुमार सिंह, हुसेनगंज के रसूलपुर छपिया के भान्नी कुमार को गिरफ्तार किया है। 

अब तक 5 खातों में विभिन्न राज्यों से दर्ज 20 से अधिक साइबर ठगी की शिकायतें सामने आ चुकी हैं, जो एनसीआरपी पोर्टल पर अंकित हैं। ये गिरोह तकनीक की मदद से डिजिटल जाल बुनता था, और फिर लोगों को गेमिंग रिवार्ड, ऑफर, और इनाम का लालच देकर UPI स्कैनर और बायोमेट्रिक डिवाइस से पैसे उड़ाता था।इस ‘डिजिटल शिकंजा’ को तोड़ने में जिन बहादुर पुलिस कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई, उनमें डीएसपी सुशील कुमार के अलावा विजय यादव, अखिलेश कुमार, अशोक दास, ज्ञान प्रकाश और कृष्णा कुमार शामिल हैं।फिलहाल सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, और मामला साइबर थाना कांड संख्या 74/25 के तहत दर्ज कर लिया गया है।अनुसंधान जारी है, और माना जा रहा है कि इस गिरोह के तार अन्य राज्यों में फैले बड़े नेटवर्क से भी जुड़े हो सकते हैं।

सिवान से ताबिश इरशाद की रिपोर्ट