LATEST NEWS

Republic Day 2025:पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में गज़ब हो गया नशे में झूमते हुए हेडमास्टर झंडा फहराने पहुचा स्कूल

Republic Day 2025: पूर्ण शराब बंदीवाले बिहार से एक बेहद हैरान करने वाली खबर आ रही है.जहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी स्कूल का हेड मास्टर शराब पीकर झंडा फहराने स्कूल पहुंच गया, वो इतने नशे में था की ठीक खड़ा भी नहीं हो पा रहा था.

Republic Day 2025:पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में गज़ब हो गया नशे में झूमते हुए हेडमास्टर झंडा फहराने पहुचा स्कूल
आरोपी स्कूल हेडमास्टर पुलिस गिरफ्त में - फोटो : कुलदीप भारद्वाज

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क देशभर में  गणतंत्र दिवस को धूम धाम से मनाया जा रहा है. सूबे में भी इस अवसर पर तमाम कार्यक्रम आयोजित किए गए है. इसी बीच पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार से एक ऐसी तस्वीर निकल कर सामने आ रही . जिसने सब को शर्मशार कर दिया है. साथ ही पूर्ण शराबबंदी की हकीकत खोल कर रख दी है.

दरअसल यह पूरा वाकया मुजफ्फरपुर के रामपुर हरि थाना क्षेत्र का है, जहां मीनापुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय धर्मपुर पूर्वी के हेडमास्टर संजय  कुमार सिंह शराब पीकर झंडा फहराने पहुंचा था. सरकारी स्कूल का हेडमास्टर शराब नशे में इतना धुत था कि झंडा फहराने के दौरान ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था.उसकी हालत को देखते हुए ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. 

जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को मिली, पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और हेडमास्टर को स्कूल से ही अरेस्ट कर अपने साथ ले गई.उनका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
  

Editor's Picks