Bihar Crime - यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत, पेड़ से लटका हुआ मिला शव

Bihar Crime - यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवक का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया। परिवार का कहना था कि वह रात से लापता था। पिता ने हत्या का आरोप लगाया है।

Bihar Crime - यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र की संदेहास्पद

Sheohar - फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव यूपीएससी के छात्र का संदेहास्पद स्थिति में आम के बगीचा में पेड़ से लटका हुआ शव मिला है. शव की जानकारी पर फतेहपुर थाना के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। 

रात से था गायब

 मृतक की पहचान शिवहर फतेहपुर थाना क्षेत्र के रामपुर यदु वार्ड नंबर 11 निवासी नरेश यादव के 24 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार यादव के रूप मे की गई है.  मृत लड़के के पिता नरेश यादव ने बताया है कि कल देर शाम तकरीबन 9 बजे के आसपास से मेरा बेटा गायब था ,आसपास काफी खोजबीन की, नहीं मिलने पर तकरीबन रात को 1:30 बजे फतेहपुर थाना में जाकर शिकायत की गई और आज रामपुर यदु गांव से पश्चिम मेरे ही आम के गाछी में उसका शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया है। 

दिल्ली में करता था यूपीएससी की तैयारी

मृतक के पिता पूरे परिजन दिल्ली में रहकर ठेकेदारी का काम करते थे, 3 महीना पूर्व लड़का घर पर आकर अकेले ही चाचा चाची के साथ रहता था तथा दिल्ली में वह यूपीएससी की तैयारी कर रहा था ,सिर्फ एक एग्जाम देना बाकी था। 

परिजनों ने बताया कि लड़का बहुत ही गंभीर प्रवृत्ति का था। किसी ने उसे हत्या कर पेड़ पर लटका दिया है। पुलिस इस घटित मामलों पर तहकीकात में लगी हुई है। रंजन चार भाई में सबसे बड़ा था और काफी होनहार भी था। इस घटना से परिवार का बुरा हाल है। परिवार के अन्य लोगों के साथ शव को पोस्टमार्टम कराने पहुंचे हुए हैं।

शिवहर से मनोज कुमार