फेसबुक पर महिला से दोस्ती और फिर फेक ट्रेडिंग ऐप पर करोड़ों की ठगी का खौफनाकन सच
फेसबुक पर महिला से दोस्ती करके फेक ट्रेडिंग ऐप (Fake Trading App) के माध्यम से करोड़ों रुपये की ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यह एक आम साइबर क्राइम का तरीका बन गया है जिसमें ठग आकर्षक प्रोफाइल वाली महिलाओं का इस्तेमाल करते हैं।
एक व्यापारी, नितिन पांडे, एक बड़े साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए हैं, जिसमें उन्होंने फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर 2.90 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं। इस ठगी की शुरुआत 25 जून को तब हुई जब उन्हें 'सुनेहा शर्मा' नाम की एक महिला की फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। जबलपुर निवासी बताने वाली इस महिला ने पहले सामान्य बातचीत से ज़रूर, नोएडा के सेक्टर 11 में रहने वाले एक व्यापारी, नितिन पांडे का विश्वास जीता और जल्द ही वॉट्सऐप पर चैटिंग शुरू कर दी। लगभग 10 दिनों की लगातार बातचीत के बाद, महिला ने नितिन पांडे को 'FINALTO' नामक एक कथित फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर निवेश करने की सलाह दी, साथ ही 1520% तक मुनाफे के झूठे स्क्रीनशॉट और फर्जी ट्रेडिंग रिपोर्ट्स भेजीं।
महिला के झांसे में आकर, पीड़ित ने 4 जुलाई को 50 हजार रुपये का शुरुआती निवेश किया। निवेश के तुरंत बाद, प्लेटफॉर्म पर फर्जी मुनाफे के आंकड़े दिखने लगे, जिससे नितिन का यकीन और मजबूत हो गया। इस लालच में आकर, उन्होंने बैंक लोन और रिश्तेदारों से उधार लेकर कुल 2.90 करोड़ रुपये इस नकली प्लेटफॉर्म पर डाल दिए। शुरुआती दिनों में उनके खाते में दिखने वाली राशि बढ़कर 7.90 करोड़ रुपये तक पहुँच गई, जिससे उन्हें लगा कि उन्होंने करोड़ों कमा लिए हैं।
हालांकि, जब नितिन ने इस बढ़ी हुई रकम को निकालने (विड्रॉ) की कोशिश की, तो वे असफल रहे। इसके बाद, महिला ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया और जल्द ही उन्हें फेसबुक और वॉट्सऐप दोनों पर ब्लॉक कर दिया, जिससे पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम थाना सेक्टर-36 में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी साइबर गिरोह के डिजिटल ट्रेल की जांच कर रही है। पुलिस ने आम जनता को सचेत किया है कि किसी भी ऑनलाइन स्कीम में निवेश करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करना अनिवार्य है।