VAISHALI - शराब बिक्री की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर घरवालों ने हमला कर दिया, जिसमें थाना प्रभारी और महिला सिपाही चोटिल हो गई। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं हमले को लेकर एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।
मामला राजापाकड़ थाना से जुड़ा है। जहां सूचना के बाद थाना अध्यक्ष की टीमा भलुई गांव में संजीत राय के घर पर शराब के मामले में रेड करने पहुंची थी। संजीत राय के घर पहुंचने पर घर वालों ने छापेमारी को लेकर पुलिस का विरोध किया एवं पुलिस के साथ धक्का मुक्की किया। थाना प्रभारी मैं मौके पर डायल 112 को भी बुलाया। इसी बीच आसपास कुछ और लोग भी जमा हो गए। और पुलिस का विरोध करने लगे।
धक्का मुक्की में थाना प्रभारी बिना कुमारी और डायल 112 टीम की महिला सिपाही घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए राजापाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है। राजापाकर पुलिस द्वारा अतिरिक्त बल बुलाकर संजीत राय के घर में छापेमारी की गई। जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। मौके से पुलिस ने संजीत राय की मां को भी गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार