Crime News: इंस्टाग्राम पर बनाया ब्वॉयफ्रेंड , वीडियो बनाकर किया अपहरण, गर्लफ्रेंड ने मांगी 50 लाख की फिरौती
Crime News: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती एक युवक के लिए खौफनाक जाल साबित हुई। सोशल मीडिया पर बनी पहचान मुलाक़ात तक पहुँची और मुलाक़ात ने उसे अपहरण, मारपीट और फिरौती की साज़िश में धकेल दिया।...

Crime News: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती एक युवक के लिए खौफनाक जाल साबित हुई। सोशल मीडिया पर बनी पहचान मुलाक़ात तक पहुँची और मुलाक़ात ने उसे अपहरण, मारपीट और फिरौती की साज़िश में धकेल दिया।उज्जैन में तुलाहेड़ा, घटिया निवासी राहुल राठौर (33 वर्ष) की इंस्टाग्राम पर जबलपुर निवासी आयुषी उर्फ कृतिका से दोस्ती हुई।दोनों के बीच चैटिंग बढ़ी और आयुषी ने राहुल को उज्जैन के गरोठ रोड ब्रिज पर मिलने बुलाया।राहुल अपनी क्रेटा कार से पहुँचा। आयुषी कार की पिछली सीट पर बैठी, तभी उसके साथी पहुँच गए।
युवती के साथ आए लोग बातचीत का वीडियो बनाने लगे।राहुल ने विरोध किया तो आरोपियों ने गाड़ी में घुसकर पिटाई शुरू कर दी।धमकी दी गई कि उसे दुष्कर्म केस में फँसा देंगे।इसके बदले में 50 लाख रुपए की फिरौती माँगी गई।रकम पर मोलभाव के बाद मांग घटाकर 15 लाख रुपए कर दी गई।
राहुल को गाड़ी सहित बंधक बनाकर आरोपी उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, मक्सी और आगर तक घुमाते रहे।इसी बीच डीज़ल और सामान खरीदने के लिए उन्होंने राहुल के मोबाइल से फोनपे पेमेंट किया।यही उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई।
राहुल के जीजा सतीश राठौर और परिजन मोबाइल की लोकेशन ट्रैक करते हुए ग्राम चौसला पहुँचे।जैसे ही उन्होंने राहुल की कार देखी, अपहरणकर्ताओं ने गाड़ी दौड़ा दी।भागने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर पलट गई।अफरा-तफरी के बीच आरोपी भाग निकले लेकिन पुलिस ने उन्हें तराना के पास दबोच लिया।
एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि गिरोह ने राहुल से वसूली के लिए जाल रचा था।युवती को हनी ट्रैप की तरह इस्तेमाल किया गया।आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें चिमनगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।