सेब के कार्टन में छिपा रखा था ‘लाल पानी’, पटना में शराब तस्करी का अनोखा भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
पूर्वी पटना एसपी परिचय कुमार ने कहा कि “शराब माफिया किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे।

Bihar News : बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लागू हुए 8 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन शराब माफिया और तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर कानून को चकमा देने की कोशिश में लगे रहते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां सेब की पेटियों में छिपाकर विदेशी शराब की बड़ी खेप की तस्करी की जा रही थी। लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते यह साजिश नाकाम हो गई।
गुप्त सूचना पर छापेमारी, चार गिरफ्तार
पटना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में एक टेंपो के जरिए अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही अगमकुआं थाना पुलिस ने छापेमारी की और मौके से एक टेंपो को जब्त किया, जिसमें कश्मीरी सेव के पैकेट में शराब की बोतलें छिपाकर रखी गई थीं। पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम उज्ज्वल कुमार यदुवंशी (मुख्य आरोपी), छोटू कुमार, पथलू कुमार और टुनटुन कुमार
511.68 लीटर विदेशी शराब बरामद
पुलिस ने जब टेंपो की तलाशी ली तो सेब के कार्टन खोलने पर उसमें विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुईं। कुल मिलाकर 511.68 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी उज्ज्वल कुमार यदुवंशी ने पुलिस को इस शराब तस्करी से जुड़े बैकवर्ड लिंकेज की जानकारी दी है। पुलिस अब उसके दिए गए इनपुट के आधार पर शराब माफिया नेटवर्क की तलाश में जुट गई है। संभावना जताई जा रही है कि इस तस्करी में अन्य राज्यों से जुड़े गिरोह भी शामिल हो सकते हैं।
शराबबंदी के बाद भी नहीं थम रही तस्करी
बिहार में 2016 से लागू पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कभी दूध के डब्बे में, कभी कोल्ड ड्रिंक की बोतल में, और अब सेब के कार्टन में शराब छिपाकर माफिया तस्करी कर रहे हैं। सरकार द्वारा बनाए गए सख्त कानूनों और लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद भी शराब माफिया बाज नहीं आ रहे हैं।
एसपी का बड़ा बयान
पूर्वी पटना एसपी परिचय कुमार ने कहा कि “शराब माफिया किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे। हमने टीम को निर्देश दिए हैं कि इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जाए और इसके पीछे छिपे सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाए।”
पटना से अनिल की रिपोर्ट