Husband- Wife Story:मोहब्बत का मुजरिम या मजबूर शौहर? ढाई फीट के अजीम का इश्क़ की बात हुई वायरल
Husband- Wife Story:कहानी चाहे मोहब्बत की हो या मजबूरी की, मगर अजीम की आवाज़ आज हर उस शौहर की लगती है जो अपनी बीवी के बगैर खुद को कैद-ए-तन्हाई में महसूस करता है।

Husband- Wife Story: छोटा कद मगर बड़े इश्क़ वाला शख़्सअजीम मंसूरी आजकल सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में है। ढाई फीट कद वाले अजीम की मोहब्बत की दास्तान ऐसी है कि सुनने वाला भी आह भर ले। मामला किसी फिल्मी स्क्रिप्ट जैसा है, मगर हकीकत में इससे ज़्यादा दर्दनाक इश्क़ की दास्तां शायद ही मिले।उत्तर प्रदेश के कैराना के मोहल्ला जोड़वा कुआं का रहने वाला है अजीम।
अजीम का इल्ज़ाम है कि उनकी पत्नी बुशरा, जो खुद भी ढाई फीट कद की हैं, ससुराल में उनकी बात नहीं मानतीं और अक्सर मायके चली जाती हैं। उनका कहना है कि न खाने का मन है, न पीने का, बस बीवी याद आती है… रात-दिन आंसुओं का क़ैदी बना हूं। यह बयान सुनकर लगता है मानो कोई मोहब्बत का मुजरिम अपनी सज़ा काट रहा हो।
शौहर का शिकवा यही नहीं रुकता। अजीम बताते हैं कि निकाह के बाद उनकी जिंदगी में चैन सिर्फ ढाई महीने आता है, क्योंकि बीवी बस इतना ही वक्त ससुराल में रहती है। फिर वह दो महीने के लिए मायके चली जाती है। इस बार बुशरा अपने भाई की सगाई का बहाना बनाकर निकलीं और एक महीना आठ दिन बीत गए, मगर वापसी का नामोनिशान नहीं।
अजीम का कहना है कि इस बार तो “इंसाफ़” भी उनके खिलाफ़ हो गया। सगाई में उन्हें बुलाया तक नहीं गया। उन्होंने अपनी पत्नी से कहा था कि दोनों साथ चलेंगे, लेकिन बुशरा ने उनकी एक न सुनी। अजीम का दर्द छलकते हुए कहता है अल्लाह-अल्लाह करके मेरा निकाह हुआ था, मगर अब बीवी का दर्द सिर्फ मेरा है। मेरी क़द्र न वहां है, न यहां।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके वीडियो में अजीम आंसुओं भरी आंखों से अपनी बीवी को पुकारते नज़र आते हैं। कभी स्टेटस लगाकर याद करते हैं, तो कभी कहते हैं—अब मेरा अल्लाह ही मालिक है। लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं किसी को इसमें बेबसी की मोहब्बत दिखती है तो किसी को यह गृहकलह का चार्जशीट लगता है।
वीडियो की पुष्टि तो न्यूज4नेशन नहीं करता लेकिन कहानी चाहे मोहब्बत की हो या मजबूरी की, मगर अजीम की आवाज़ आज हर उस शौहर की लगती है जो अपनी बीवी के बगैर खुद को “कैद-ए-तन्हाई” में महसूस करता है।