UP meerut jeweler throws acid: वाइफ से विवाद के बाद आगबबूला हुआ सर्राफा दुकानदार! फेंका तेजा, 8 लोग झुलसे
मेरठ में पत्नी से विवाद के बाद सर्राफा दुकानदार ने गहनों की सफाई में इस्तेमाल होने वाला तेजाब सड़क पर फेंक दिया, जिससे 8 लोग झुलस गए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।

UP meerut jeweler throws acid: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ सर्राफा बाजार में पत्नी से विवाद के बाद दुकानदार ने गहनों की सफाई में इस्तेमाल होने वाला तेजाब सड़क पर फेंक दिया, जिससे दो महिलाएं और छह बच्चे झुलस गए। घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने आरोपी सोनू को हिरासत में ले लिया है और झुलसे हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।
सर्राफा दुकानदार और पत्नी के बीच विवाद
यह घटना मेरठ के होली चौक सर्राफा इलाके की है, जहाँ किठौर की छंगा कॉलोनी में रहने वाले सोनू की ज्वैलर्स की दुकान है। उसकी पत्नी रजनी भी दुकान में काम करती है। पड़ोसियों के अनुसार, सोनू नशे में अपनी पत्नी के साथ अक्सर विवाद और मारपीट करता था। शनिवार शाम करीब चार बजे, सोनू शराब के नशे में दुकान पर आया और दंपति के बीच एक बार फिर विवाद शुरू हो गया। विवाद के दौरान, गुस्से में आकर सोनू ने दुकान का सामान बाहर फेंकना शुरू कर दिया।
तेजाब फेंकने से 8 लोग झुलसे
सोनू ने दुकान में गहनों की सफाई के लिए रखे तेजाब को भी उठाकर बाहर फेंक दिया। तेजाब सड़क से गुजर रहे राहगीरों पर जा गिरा, जिससे दो महिलाएं और छह बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए।झुलसे लोगों में शाहिदा, सात वर्षीय अल्तमस, आठ वर्षीय समी, सात साल का शाहद, पांच साल की जोया, 50 वर्षीय सुनीता और दस साल का जुनैद शामिल हैं।घटना के बाद बच्चों की चीख-पुकार मच गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस की कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झुलसे हुए लोगों को अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।पुलिस ने आरोपी सोनू को तुरंत हिरासत में ले लिया है और घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है।