लखनऊ: युटुब एल्विस यादव और सिंगर फाजिलपुरिया पर ईडी ने कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश और हरियाणा में 52.49 लाख की संपत्ति जप्त कर ली है। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत की गई है।
प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने गुरूवार को यूट्यूबर एलविश यादव, सिंगर राहुल यादव उर्फ़ फाज़िलपुरिया और स्काई डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की 52.49 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की। इसमें बिजनौर मे एलविश व फ़ाज़िलपुरिया की 3 एकड़ क़ृषि भूमि के अलावा बैंक खातों मे जमा राशि शामिल है। ED ने ये कार्यवाई धन शोधन निवारण अधिनियम(PMLA) के तहत की है।
नोएडा पुलिस ने बीते साल नवंबर मे रेव पार्टियों मे सांपो का ज़हर परोसने के मामले मे कई लोगो को गिरफ्तार किया था। इस मामले मे यूट्यूबर एलविश यादव का नाम सामने आया था। पुलिस ने एलविश यादव को 17 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था। पुलिस के द्वारा दाखिल की गयी चार्जशीट के आधार पर ED ने अपने यहां मामला दर्ज कर अपनी कार्यवाई शुरू की थी। एलविश यादव से पूछताछ के बाद सिंगर फाज़िलपुरिया का नाम सामने आया था। एलविश ने फाज़ीलपुरिया के गाने 32 बोर को यूट्यूब पर प्रचलित करवाने मे मदद की थी। अवैध रूप से बनाये गए वीडियो मे सांपो की संरक्षित प्रजातियों को दिखाया गया था। इसमें दोनों लोगो को करीब 52 लाख रूपये की कमाई हुई थी। इस गाने की शूटिंग चंडीगढ़ की कंपनी स्काई डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने की थी। ED ने तीनो को जांच मे शामिल किया था।
इसके बाद उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट, वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट और IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। यह मामला तब सामने आया जब पीपल फार एनिमल्स (पीएफए) नामक एनजीओ के प्रतिनिधि की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने नवंबर 2022 में सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की थी।