बिजनौर: उत्तर प्रदेश में अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं है पुलिस भी अगर किसी के झगड़े में जाती है तो सोच समझ कर जाना होगा अब आप सोच रहे होंगे कि मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं तो चलिए आपको पूरा माजरा बताते हैं। दरअसल बिजनौर कोतवाली क्षेत्र में दो भाइयों के बीच झगड़े की सूचना पाकर पहुंची 112 पीआरबी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर एक पक्ष ने हमला कर दिया मौके पर भारी पुलिस बुलानी पड़ गई लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए। पीआरबी चालक के तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दे हमले में दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हुए हैं बताया गया है कि 112 पीआरबी सिपाहियों को कई मीटर तक धकेल भी गया है जिससे उन्हें काफी छोटे आई है। गुरुवार रात में पुलिस को ग्रामीण तेजपाल के द्वारा सूचना मिलती है कि गांव इब्राहिमपुर खंड साल में विवाद हो गया है सूचना पाकर मौके पर पहुंची 112 पीआरबी के सिपाहियों को वहां उपस्थित प्रतिवादी राजीव पुत्र सागर ने बताया कि भाइयों का आपसी झगड़ा है। बताया कि इसी दौरान वहां तेजपाल पुत्र सागर, गंगाराम पुत्र सागर, निवेश पत्नी गंगाराम, मोहिनी पत्नी तेजपाल, सभी निवासी ग्राम इब्राहिमपुर खांडसाल अचानक पहुंचे और पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज और हाथापाई शुरू कर दी देखते-देखते मामला बिगड़ गया और सभी ने मिलकर पुलिसकर्मियों को मारना पीटना शुरू कर दिया।
पुलिसकर्मी उन्हें समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन यह समझने की कोशिश नहीं कर रहे थे लगातार यह लोग सरकारी काम में बाधा डाल रहे थे देखते ही देखते मामला तूल पकड़ लिया और इन सभी ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी जिसमें दो पुलिसकर्मियों को चोट आई है पुलिसकर्मियों ने यह भी आरोप लगाया है की मारपीट के साथ उन्होंने जान से मारने की भी धमकी दी है और उसके साथ ही दोनों पुलिस कर्मियों को आरोपियों ने 50 मीटर तक धकेलते हुए ले गए।
घटना की सूचना बरुकी पुलिस चौकी और थाना कोतवाली देहात को दी गई। मौके पर बरुकी चौकी प्रभारी रवि तोमर तथा थाना अध्यक्ष कोतवाली देहात राजेश कुमार पहुंचे। दोनों घायल पुलिस कर्मी राकेश कुमार तथा नीरज कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया।