Road Accident: सड़क हादसे के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सड़क दुर्घटना में आए दिन कई लोग अपनी जान गंवा दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। जहां सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है। पूरा मामला यूपी के मिर्जापुर का है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है तो वहीं 3 लोग गंभीर रुप से घायल हैं। घायलों का इलाज जारी है।
मिली जानकारी अनुसार ट्रक और ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर होने से यह बड़ा हादसा हुआ है। हादसा मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र के कटका पड़ाव के पास हुआ है। घायलों का इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में जारी है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पर 13 मजदूर सवार थे। सभी मजदूर औराई के तिवारी गांव के ढलाई पर वापस वाराणसी घर लौट रहे थे।
तभी वाराणसी-प्रयागराज हाइवे पर ट्रक और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 10 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 3 मजदूरों की हालत गंभीर है। वहीं हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर जमकर बवाल काटा। वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि भदोही से बनारस की तरफ जा रहे ट्रैक्टर को ट्रक ने टक्कर मार दी। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरु किया गया।
पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर पर 13 लोग सवार थे। जिनमें से 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 3 लोगों की हालत गंभीर हैं। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।