भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान झांसी के तकनीक से लाभान्वित होंगे बिहार के किसान, श्री कृष्ण गौशाला में हुई किसान गोष्ठी
Bihar News : श्री कृष्ण गौशाला मोकामा परिसर में एक दिवसीय किसान गोष्ठी तकनीकी कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद दिल्ली से चारा पर भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान झाँसी के वैज्ञानिकों द्वारा उन्नत तकनीकी का सहयोग के लिए अनुरोध किया गया था. उसी के तहत श्री कृष्ण गौशाला मोकामा परिसर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया. गोष्ठी में चारा खेती, उत्पादन एवं किसानों की समस्या के संबंध में चर्चा किया गया.
वैज्ञानिकों ने किसानों को मौसम अनुरूप चारा उत्पादन और पशुओं को उसी अनुरूप खिलाने का परामर्श दिया. उन्होंने किसानों को बताया की कैसे चारा के बेहतर इस्तेमाल और समायोजन से किसान और पशुपालक लाभ अर्जित कर सकते हैं. साथ ही जल्द ही श्री कृष्ण गौशाला मोकामा परिसर में इस दिशा में झांसी की टीम द्वारा तकनीकी सहयोग और परामर्श के लिए केंद्र स्थापित करने पर भी आश्वासन दिया. यह बिहार में अपनी किस्म की अनोखी पहल होगी जो पशुपालकों को आधुनिक चारा प्रयोग से जोड़ेगी.
गौशाला के सचिव चंदन कुमार ने बताया कि किसान गोष्ठी में डा प्रकाश नारायण द्विवेदी, प्रधान वैज्ञानिक, भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान, झाँसी, डा गंगाधर नंदा, चारा विशेषज्ञ, डा राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, रवि प्रकाश प्रखंड विकास पदाधिकारी मोकामा, मनीष कुमार, अंचलाधिकारी, मोकामा, डा झा प्रभारी दलहन अनुसंधान केंद्र, डा ए के जैन दलहन अनुसंधान केंन्द्र, डा राजीव कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र पटना आदि मौजूद रहे. सभी का परम्परागत रूप से अभिनंदन किया गया.
