Death in police custody: पुलिस पर हमले के बाद कस्टडी में आरोपी की मौत, मचा बवाल, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
Death in police custody: पुलिस कस्टडी में एक आरोपी की मौत ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है।...

Death in police custody: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर राजापाकड़ थाना क्षेत्र में पुलिस कस्टडी में एक आरोपी की मौत ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है। मामला शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात का है, जब चौसिमा कल्याणपुर गांव में मात्र 40 रुपये के विवाद को लेकर आइसक्रीम विक्रेता और खरीदार पक्ष में झगड़ा हुआ। झगड़े की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन हालात काबू करने के बजाय उल्टे पुलिस टीम पर ही हमला हो गया। इस घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
हमले के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें मोहम्मद हाशिम साह, मोहम्मद निसार खान और फारुक साह शामिल थे। रविवार सुबह अचानक हिरासत में लिए गए मोहम्मद निसार खान की तबीयत बिगड़ गई। उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों की एक विशेष टीम बनाई गई है और पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। इस बीच सदर अस्पताल को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) खुद अस्पताल में मौजूद हैं।
मृतक की पहचान लालू साह के पुत्र मोहम्मद निसार खान के रूप में हुई है। कस्टडी में हुई मौत को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में गुस्सा है। वहीं, पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटा है और आरोप है कि हिरासत में पुलिस की लापरवाही या मारपीट से मौत हुई है, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।
इस घटना के बाद पुलिस ने जिले के कई थानों की फोर्स को अस्पताल और गांव में तैनात कर दिया है ताकि स्थिति बेकाबू न हो। प्रशासन ने दावा किया है कि जांच निष्पक्ष तरीके से होगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार