Cheating in love: प्रेम विवाह के बाद विश्वासघात, दुबई से लौटा पति, पत्नी को बात करते पकड़ा दूसरे से, फिर कर दिया बड़ा कांड

Cheating in love:दुबई में काम करने वाला युवक अपने घर लौटा था। जैसे ही वह अपनी पत्नी से मिलने ससुराल पहुंचा, उसे पता चला कि उसकी पत्नी किसी और व्यक्ति से बातचीत करती है।फिर...

love marriage
प्रेम विवाह के बाद विश्वासघात- फोटो : social Media

Cheating in love: वैशाली जिले में प्रेम विवाह के बाद हुए रिश्तों के टूटने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। भगवानपुर निवासी अमरेश पासवान ने तीन साल पहले महुआ के खत्रीचक की रहने वाली नेहा कुमारी से प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ समय बाद अमरेश दुबई में काम करने चला गया, लेकिन वहां से लौटने के बाद उसके जीवन की दिशा ही बदल गई।

अमरेश का आरोप है कि जब वह दुबई में था, तभी उसकी पत्नी नेहा किसी और युवक से बातचीत और मुलाकातें करने लगी थी। उसने कई बार अपनी पत्नी को समझाया और यहां तक कि सास से भी गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं मानी। अमरेश का कहना है कि वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गया था।

मामला उस वक्त हिंसक रूप ले गया जब अमरेश अचानक अपने ससुराल पहुंचा और गुस्से में अपनी पत्नी नेहा को गोली मार दी। नेहा गंभीर रूप से घायल हो गई, लेकिन डॉक्टरों ने बताया है कि अब वह खतरे से बाहर है।

Nsmch

घायल नेहा ने भी अपने बयान में पुष्टि की कि गोली उसके पति ने मारी। अमरेश का कहना है कि उसने बार-बार फोन पर किसी और से बात न करने के लिए कहा था, लेकिन उसकी पत्नी बात करती रही। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुछ दिन पहले अमरेश ने अपनी पत्नी को महुआ बाजार में किसी अन्य पुरुष के साथ देखा था, जिससे उसका गुस्सा और बढ़ गया।

बताया जा रहा है कि पति ने पहले अपनी पत्नी से बहस की, फिर गुस्से में आकर उसने गोली चला दी। गोली लगते ही ससुराल में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने घायल महिला को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, आरोपी पति घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह प्रेम विवाह था, लेकिन आपसी अविश्वास और शक के चलते मामला इतना गंभीर हो गया कि जानलेवा हमले तक पहुंच गया।

Editor's Picks