Bihar Crime: वैशाली में 'खून की होली'! बेटे के सामने बाप को गोलियों से भूना, भीड़ ने दबोचा एक हत्यारा, इलाके में हड़कंप

Bihar Crime: अपराधियों ने एक गल्ला दुकान में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई....

Vaishali Businessman shot
बिहार में अपराधी बेखौफ! - फोटो : reporter

Bihar Crime: वैशाली जिले के महुआ बाजार में शनिवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक गल्ला दुकान में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसने अपराधियों के दुस्साहस को उजागर कर दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी महुआ बाजार स्थित गल्ला दुकान में घुसे और बिना कुछ कहे-सुने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जब तक लोग कुछ समझ पाते, दुकानदार खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर चुका था और उसका बेटा भी गोलियों का शिकार होकर तड़प रहा था। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार होने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता से एक अपराधी को दबोच लिया गया। भीड़ ने पकड़े गए अपराधी की जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे भीड़ से बचाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। कई थानों की पुलिस भारी संख्या में मौके पर पहुंची और वैशाली एसपी खुद घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं। पुलिस पकड़े गए अपराधी से पूछताछ कर अन्य अपराधियों की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। CCTV फुटेज के आधार पर भी अपराधियों की पहचान की जा रही है।

बिहार में अपराधियों के बढ़ते हौसले पर कब लगेगी लगाम? क्या पुलिस-प्रशासन इस तरह की घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है? देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कब तक अपराधियों को पकड़ पाती है और पीड़ित परिवार को न्याय दिला पाती है।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार