Crime In Vaishali: बिहार के वैशाली जिले में परिवहन विभाग की टीम पर हुए जानलेवा हमले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 11 फरवरी की रात करीब 11:40 बजे सदर थाना क्षेत्र के सैदपुर रजौली स्थित सत्संग भवन के पास हुई।
परिवहन विभाग की टीम वाहनों की चेकिंग और ओवरलोडिंग की जांच कर रही थी, तभी लगभग 20 हमलावरों ने टीम पर हमला कर दिया। हमले में परिवहन विभाग की महिला अधिकारी हेमा सिंह समेत अन्य कर्मचारी और चालक घायल हो गए।
सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी हमलावर फरार हो चुके थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों चिंटू उर्फ ओम प्रकाश शर्मा, सनोज राय और चन्दन राय को गिरफ्तार किया है।
सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश के अनुसार, बालू ट्रक पासिंग कराने वाले लोगों द्वारा अपराधियों के साथ मिलकर यह हमला किया गया। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए हैं और मामले में थाना कांड संख्या 108/25 के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने अन्य आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार